The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सूर्यकुमार यादव ने एक मैच में तोड़े दो WORLD RECORD

सूर्या की रिकॉर्ड तोड़ पारी.

post-main-image
सूर्यकुमार यादव. फोटो: AP

57, 43, 49, 61...जब किसी टीम के टॉप-4 20 ओवर के मैच में ऐसी हाहाकार वाली बैटिंग करें तो फिर 237 रन जैसा पहाड़ ही खड़ा होता है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे T20I में भारतीय टीम ने ये कारनामा किया है.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने बोर्ड पर इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया कि विरोधी टीम आधे मैच में ही मुश्किलात में फंस गई. केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57, रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43, विराट कोहली ने 28 गेंदों में नाबाद 49, दिनेश कार्तिक ने सात गेंदों में नाबाद 17 और सूर्यकुमार यादव ने महज़ 22 गेंदों में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

इन तमाम बल्लेबाज़ों ने साउथ अफ्रीकी पेस अटैक को खूब मार मारी. लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में तूफान ला दिया. तूफान भी ऐसा वैसा नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स वाला तूफान.

सूर्या के RECORDS:

# मैच में उतरने से पहले सूर्यकुमार यादव के नाम T20I क्रिकेट में 976 रन थे. इस पारी में उन्होंने जैसे ही 24वां रन पूरा किया उनके नाम 1000 T20I रन्स हो गए. लेकिन खास बात ये रही कि ये 1000 रन उन्होंने दुनिया में सबसे तेज़ी से पूरे किए हैं. यानि सबसे कम गेंदें खेलते हुए. सूर्या ने 1000 T20I रन्स पूरे करने के लिए महज़ 573 गेंदें खेलीं.

इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ दिया. सूर्या से पहले सबसे तेज़ 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड मैक्सवेल के ही नाम था. उन्होंने 604 गेंदों में 1000 T20I रन्स पूरे किए थे. सबसे तेज़ 1000 रन पूरे करने वालों में कोलिन मुनरो तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 635 गेंदों में 1000 T20I रन्स पूरे किए थे.

# सबसे तेज़ 1000 T20I रन्स के अलावा सूर्यकुमार यादव ने एक और RECORD बना दिया. सूर्या दुनिया में पहले ऐसे बल्लेबाज़ बने हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर यानि एक साल में T20 क्रिकेट में 50 छक्के पूरे कर लिए. उनके अलावा दुनिया में कोई भी ऐसा बल्लेबाज़ नहीं है. जिसने एक साल में 50 T20I छक्के लगाए हों.

# साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ दूसरे T20I में सूर्या ने महज़ 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. जो कि भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ है. T20I में सबसे तेज़ अर्धशतक आज भी युवराज के नाम ही हैं. जिन्होंने 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया था. लेकिन सूर्या ने इस मैच में 18 गेंदों में अर्धशतक बनाकर राहुल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.

सूर्यकुमाार यादव मौजूदा समय में इतनी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं कि भारतीय टीम चाहेगी वो T20 वर्ल्डकप में ऐसी ही बैटिंग जारी रखें. 

IND vs PAK बाइलेट्रल सीरीज़ का इंतज़ार खत्म होने वाला है?