क्या अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) भारत की T20 टीम में नहीं दिखेंगे? भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कुछ ऐसा ही इशारा किया है. द्रविड़ ने भारत और श्रीलंका T20I सीरीज़ के दूसरे मैच के बाद कहा है कि टीम इंडिया अब एक अलग स्टेज में है. जहां पर टीम आने वाली T20I साइकल को ध्यान में रखकर क्रिकेट खेल रही है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों ही खिलाड़ी T20 विश्वकप में अपना आखिरी T20I मैच खेले थे. उसके बाद से कभी चोट, तो कभी आराम की बात कहकर इन खिलाड़ियों टीम से बाहर रखा गया है. लेकिन राहुल के जवाब से अब ऐसा लग रहा है कि शायद हम दोबारा इन दिग्गज़ों को भारतीय टीम में ना देख पाएं.
राहुल द्रविड़ ने युवा T20I टीम पर कहा,
'हमने इंग्लैंड के खिलाफ़ जो आखिरी सेमीफाइनल (T20 विश्वकप) खेला. इस इलेवन (श्रीलंका के खिलाफ़) में उसमें से सिर्फ 3-4 लड़के ही खेल रहे हैं. अब हम एक अलग स्टेज में हैं, जहां पर हम अगली T20 साइकल की तरफ देख रहे हैं. इस वक्त हम युवा टीम हैं, ऐसे में श्रीलंका जैसी क्वॉलिटी साइड के खिलाफ़ खेलना हमारे लिए एक बेहतरीन अनुभव रहा. इस वक्त अच्छी चीज़ ये है कि सारा ध्यान वनडे विश्वकप और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप पर है. ऐसे में हमें T20I में इन खिलाड़ियों को आज़माने का मौका मिल रहा है.'
राहुल द्रविड़ का बयान बिल्कुल ठीक है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में हुए T20 विश्वकप के सेमीफाइनल में खेलने वाली टीम में से सिर्फ हादिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ही मौजूदा टीम का हिस्सा हैं.
उस विश्वकप के बाद से हार्दिक पंड्या ने दो T20I सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी की है. हार्दिक पंड्या के फुल टाइम T20I कप्तान होने की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के बाद अब हार्दिक पंड्या ही भारतीय T20I टीम की कप्तानी करेंगे.
राहुल द्रविड़ ने फ़ैन्स से थोड़ा संयम रखने की अपील भी की है. उन्होंने युवा टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा,
'कोई भी खिलाड़ी वाइड या नो बॉल नहीं डालना चाहता. इस फॉर्मेट में ये बात आपको बहुत निराश करती है. लेकिन हमें इन युवा खिलाड़ियों के साथ संयम से काम लेना होगा. बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं, खासकर गेंदबाज़ी में. उन्हें बहुत से ऐसे गेम्स देने होंगे. हमें ये समझना होगा. हम तकनीकी रूप से उनकी मदद करने की कोशिश करते हैं, हम उनका समर्थन करते हैं और सही माहौल बनाते हैं. क्योंकि ये सभी बहुत टैलेंटेड हैं, और सीख रहे हैं. खासतौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए सीखना मुश्किल होता है, इसलिए हमें धैर्य रखना चाहिए.'
श्रीलंका से मिले विशाल 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने आखिर के 10 ओवर में कमाल की बैटिंग करते हुए टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा. द्रविड़ ने इस पर कहा,
'हमने कुछ विकेट खोए. अगर विकेट्स नहीं गंवाए होते तो चीज़ें अलग होती, हालांकि इसके बावजूद हम लक्ष्य के बेहद करीब गए. बहुत ओस थी इसलिए वे अपने स्पिनर्स का क़ोटा पूरा नहीं कर सके, इससे तेज़ गेंदबाजों को थोड़ा फायदा हुआ लेकिन इसके अलावा यह एक अच्छा विकेट था. पहले गेंदबाज़ी का फैसला बिल्कुल सही था, अगर हमने कुछ एरियाज़ में सही खेल दिखाया होता तो मैच हमारे पक्ष में होता.'
भविष्य की भारतीय T20I टीम क्या होगा. इसका इशारा मिलने लगा है. लेकिन ये टीम कितनी कामयाब होगी, ये देखना अभी बाकी है.