The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

युवराज सिंह के इस गुरुमंत्र को मान शुभमन गिल ने सेंचुरी ठोक दी!

जिम्बाब्वे के खिलाफ़ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' बने थे गिल.

post-main-image
कमाल की फॉर्म में चल रहे गिल (AP)

शुभमन गिल (Shubhman Gill). टीम इंडिया का यह युवा बल्लेबाज़ इन दिनों खूब रन बना रहा है. पहले वेस्टइंडीज़ और फिर जिम्बाब्वे के खिलाफ गिल ने कमाल की बल्लेबाज़ी की. दोनो ही सीरीज़ में वह 'मैन ऑफ द सीरीज' बने. जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में तो गिल ने शानदार शतक जड़ सचिन तेंडुलकर के पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

यह गिल के वनडे करियर की पहली सेंचुरी थी. इससे पहले वो कई बार सेंचुरी के पास पहुंच कर चूक जा रहे थे. कभी किस्मत से धोखा मिलता था, तो कभी खुद ही गलत शॉट खेल आउट हो जा रहे थे. लेकिन फिर दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की एक सलाह को मानकर गिल ने अपना पहला वनडे शतक जड़ ही दिया.

# Gill की सेंचुरी में Yuvi का अहम रोल

मैच के बाद शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन को लेकर साथी खिलाड़ी ईशान किशन से बात की. जिसका वीडियो BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में ईशान किशन ने गिल से उनकी शानदार पारी के बाद दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा मिल रहे बधाई संदेशों को लेकर सवाल पूछा. जिसका जवाब देते हुए गिल ने कहा,

‘जिम्बाब्वे आने से पहले मैं उनसे मिला था. और उन्होंने मुझे कहा कि तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो. जब क्रीज पर सेट हो जाओ तो पूरे ओवर खेलने का प्रयास करो. मैंने उन्हें कहा कि सेंचुरी नहीं आ रही है तो उन्होंने कहा कि चिंता मत करो, यह भी आ जाएगी.’

# Yuvraj ने ट्वीट कर दी थी बधाई

इससे पहले युवराज सिंह ने मैच में शतक लगाने  के बाद शुभमन गिल को ट्वीट कर बधाई दी थी. उन्होंने ट्वीट किया,

‘शुभमन गिल आपने शानदार बल्लेबाजी की, आप वाकई में इस शतक के हकदार थे. आपके पहले शतक पर बधाई. ये तो बस एक शुरुआत है, अभी कई और शतक आने बाकी हैं.’

युवराज के इस ट्वीट के नीच ऋषभ पंत ने मजाकिया अंदाज में ट्वीट कर युवराज द्वारा गिल को दिए गए गुरुमंत्र के बारे में पूछा था. पंत ने ट्वीट कर लिखा,

‘पाजी आपने ऐसा क्या समझाया इसको कि ये मान ही नहीं रहा.’

# कमाल की फॉर्म में हैं Gill

शुभमन गिल जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैच की सीरीज़ में 245 रन के साथ 'प्लेयर ऑफ द सीरीज़' बने. गिल ने आखिरी मैच में 97 गेंद में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली थी. वो जिम्बाब्वे के खिलाफ उनकी सरजमीं पर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था.

IND vs ZIM: तीसरे ODI में शुभमन गिल शतक के बाद पापा पर क्या गए?