The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

India vs Australia 1st ODI : लगातार दूसरे मैच में छूटा धवन का कैच और फिर बन गया रिकॉर्ड

कंगारुओं को भारी ना पड़ जाए यह कैच गिराना

post-main-image
Shikhar Dhawan Upper Cut Against Australia (फोटो ट्विटर/हॉटस्टार)
शिखर धवन. लंबी चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे ओपनर. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी T20 में बेहतरीन खेलने वाले धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग की शुरुआत की. रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने KL राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली. धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में हाफ सेंचुरी मारी. इस पारी के दौरान उन्हें शुरुआत में ही एक जीवनदान मिला था. इस जीवनदान के चलते जहां धवन ने भारत की पारी संभाली वहीं एक रिकॉर्ड भी बना दिया.

# बच गए धवन, बन गया रिकॉर्ड

पांचवें ओवर में स्टार्क की बॉल पर रोहित आउट हुए. इसके बाद छठा ओवर लेकर आए पैट कमिंस की पहली बॉल को धवन ने अपर कट करने की कोशिश की. बॉल उनके बल्ले पर आई लेकिन दूर नहीं गई. थर्ड मैन पर एडम जैम्पा दौड़ते हुए बॉल की तरफ आए लेकिन बॉल उनसे आगे गिर गई. जैम्पा ने कोशिश पूरी की लेकिन कैच ले नहीं पाए. इस जीवनदान के बाद धवन ने धीरे-धीरे पारी आगे बढ़ाई. उन्होंने 91 बोल्स पर 74 रन बनाए. बाद में उन्हें पैट कमिंस ने एश्टन एगर के हाथों कैच कराया. धवन जब आउट हुए तब टीम इंडिया ने 28.4 ओवर्स में 140 रन बना लिए थे. इस पारी के दौरान धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय भी बन गए. उनसे पहले सचिन, कोहली, रोहित शर्मा और धोनी यह कारनामा कर चुके हैं. ओवरऑल 32 बल्लेबाज़ों ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा वनडे रन बनाए हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 की किस बात को धोनी अब तक नहीं भूल पाए हैं?