''विराट कल मैदान पर आपने जो रिएक्शन दिया उसपर आप क्या सोचते हैं. जब केन आउट होकर लौटे तो इस तरह का व्यवहार? बतौर भारतीय कप्तान आपको ऐसा नहीं लगता कि मैदान पर आपको ज्यादा बेहतर उदाहरण सेट करना चाहिए था?''रिपोर्टर का ये सवाल सुनते ही विराट तमतमा गए. विराट ने कहा,
''आपको क्या लगता है? आपको पहले ये जानना चाहिए कि सही में क्या हुआ था. उसके बाद बेहतर सवाल के साथ आइये, आप यहां अधूरे सवाल और अधूरी जानकारी के साथ नहीं आ सकते. और अगर आपको कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करनी है तो ये जगह उसके लिए नहीं है. मैंने मैच रेफरी से बात की है और उन्हें इससे कोई भी दिक्कत नहीं है.''विराट कोहली को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में न तो टीम के खराब प्रदर्शन पर गुस्सा आया. और न ही खुद की कप्तानी में पहले वाइटवॉश पर. लेकिन हां उन्हें पत्रकार के सवाल पर गुस्सा ज़रूर आ गया.
भारत-न्यूज़ीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच पर विराट कोहली ने DRS लिया, तो भद्द पिट गई
Advertisement