The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

भारतीय खिलाड़ियों ने कैसे मनाया इंटरनेशनल योगा डे?

क्योंकि, योगा से ही होगा.

post-main-image
अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस (फोटो: ट्विटर)

21 जून. इंटरनेशनल योगा डे. 21 जून, मंगलवार को दुनिया भर में आठवां इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया. इस दौरान जगह- जगह योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर तमाम लोगों ने देशभर में योग किया. भारतीय खेलों से जुड़ी कई हस्तियां भी योगा डे मानती दिखीं. भारतीय क्रिकेट से जुड़े कई सितारों ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें पोस्ट की और योग का भरपूर आनंद लिया.

हरभजन सिंह, मयंक अग्रवाल, सूर्यकुमार यादव जैसे क्रिकेट स्टार्स ने इंटरनेशनल योग दिवस पर अपनी अपनी तस्वीरें पोस्ट की. इन सभी क्रिकेटर्स ने योग भी किया और उसके फायदे लोगों को बताये. टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने अपनी योग करते हुए एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा,

‘योग बहुत पीसफुल और रिलैक्सिंग होता है. आज इंटरनेशनल योगा डे के दिन मैं सभी से कहूंगा कि वो योगा की प्रैक्टिस करें जिससे वो खुद को फिजिकली फिट और मेंटली स्ट्रांग रख सकें.’

इंडियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने IPL फ्रैंचाइज मुंबई इंडियंस की जर्सी में योग करते हुए अपनी फोटो ट्वीट की. मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर सभी को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी हैं.

इंडियन टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने भी योग करते हुए अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर की है. मयंक ने इसके साथ कैप्शन लिखा,

' योगा से ही होगा.'

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भी योगा डे के मौके पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह योग करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गंभीर इस मौके पर हैल्थवर्कर्स और डॉक्टर्स के साथ मौजूद रहे और सभी को बधाई देते हुए योग की खूबियों के बारे में बताया.

योग को लेकर उत्साह दूसरे खेलों में भी देखने को मिला. मौजूदा बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने भी रिंग में योग करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की है. निकहत ने योग के फायदे के बारे में लिखा,

योगा का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये कभी भी धुंधला नहीं हो सकता, यह हमेशा ज्योति की तरह प्रकाशमान रहेगा. सभी को योगा प्रैक्टिस करनी चाहिए. सभी को योगा डे की शुभकामनाएं.’

भारत की महानतम खिलाड़ियों में से एक पीटी उषा ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की. उषा ने योगा दिवस पर युवा एथलीट्स के साथ योग का आनंद लिया. उन्होंने ट्विटर पर इसकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा,

‘योग से मिली आंतरिक शान्ति और तन, मन और आत्मा के संगम से विश्व में शान्ति और समन्वय बना रहता है. आज योगा डे के अवसर पर हम सभी को इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुरुआत करनी चाहिए.’

हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाली पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने भी योगा करते हुए तस्वीर साझा की और सन्देश दिया,

‘स्वस्थ शरीर से खुशी मिलती है और आप ये दोनों योग से प्राप्त कर सकते हैं. सभी को हैप्पी इंटरनेशनल योगा डे.’

चैंपियन निशानेबाज मनु भाकर ने भी आज योगा करते हुए तस्वीर पोस्ट कर ख़ास कैप्शन लिखा, 

‘आओ मिलकर योग करें. एक दिन नहीं, हर रोज़ करें.’

ओलंपिक्स मेडलिस्ट बजरंग पुनिया ने इंटरनेशनल योगा डे पर तमाम साथियों के साथ खुले मैदान में योगा करते हुए तस्वीर साझा की और लिखा,

‘खुद को तन मन से शक्तिशाली बनाये, आओ मिलकर सभी योग अपनाये.’

योग को तन और मन को फिट रखने का सबसे अच्छा तरीका बताया जाता है, इसी क्रम में तमाम हस्तियों ने इंटरनेशनल योगा डे पर बेहद गर्मजोशी से योग आसन किये.