9,8,4,34,6,4,31,14,0,0... ना तो ये किसी का मोबाइल नंबर है. और ना ही रैंडम लिखी हुई संख्याएं. ये एक दिग्गज भारतीय बल्लेबाज की पिछली 10 वनडे इनिंग्स हैं. और इन इनिंग्स के बाद टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा इस प्लेयर के बारे में कहते हैं,
‘पिछले दो मैच में वो जल्दी आउट हो गए, लेकिन उन्हें सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वो थोड़े कंफर्टेबल हो सके. अभी उन्हें किसी के चोटिल होने या उपलब्ध नहीं होने पर मौका मिल रहा है. टीम मैनेजमेंट का काम खिलाड़ियों को मौके देना है और जब लगे कि वो कंफर्टेबल नहीं है या रन नहीं बन रहे, तब इसके बारे में सोचेंगे. लेकिन अभी हम इसके बारे में नहीं सोच रहे.’
वाइज़ाग में मिली हार के बाद अगर आपने रोहित शर्मा को सुना/पढ़ा होगा, तो समझ गए होंगे. कि बात सूर्यकुमार यादव की हो रही है. सूर्या T20I फॉर्मेट के नंबर वन बैटर हैं. और इसी के चलते लोगों को लगता है कि वह वनडे में भी सफल होंगे. और ये वही लोग हैं, जो किसी आई स्पेशलिस्ट से गले का ऑपरेशन नहीं कराते. क्योंकि ये उसकी स्पेशलाइजेशन नहीं है.
This browser does not support the video element.