# रिकॉर्डवीर कोहली
इस मुकाबले में 16 बोल्स पर 24 रन मारने वाले विराट इंटरनेशनल T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.. विराट के अब इंटरनेशनल T20 में 2657 रन हो गए हैं. इससे पहले विराट कोहली और लिमिटेड ओवर्स में टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा संयुक्त रूप से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. रोहित के इंटरनेशनल T20 में 2633 रन हैं. रोहित शर्मा, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. इसलिए विराट का उनसे आगे निकलना तय था. रोहित को आराम देकर सेलेक्टर्स ने इस सीरीज में चोट से वापसी कर रहे शिखर धवन को ओपनिंग का जिम्मा सौंपा है. धवन इस सीरीज में KL राहुल के साथ टीम का ओपनिंग डिपार्टमेंट संभालेंगे. इतना ही नहीं, कोहली अब एक कप्तान के रूप में सबसे तेजी से 1000 T20I रन बनाने वाले क्रिकेटर भी हो गए हैं. कोहली ने साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. प्लेसी ने जहां कप्तान के रूप में 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे वहीं कोहली ने सिर्फ 30 पारियों में यह आंकड़ा पूरा कर लिया. कोहली कप्तान के रूप में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं. उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 62 मैचों में 1112 रन बनाए हैं.इरफान पठान ने चैपल विवाद और टीम इंडिया से बाहर होने का राज़ खोला है
Advertisement