भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज़ का आगाज़ होने जा रहा है. नौ फरवरी से दोनों टीम्स नागपुर में पहला टेस्ट खेलेंगी. उससे पहले नागपुर की विकेट को लेकर ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. सीरीज़ से पहले प्रेक्टिस में दोनों टीम्स स्पिनर्स का भरपूर इस्तेमाल कर रही हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि नागपुर में टर्निंग विकेट देखने को मिल सकती है. हालांकि इससे अलग ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस का बयान आया है. कमिंस ने कहा है कि पहले टेस्ट के लिए वो अपने बॉलिंग कॉम्बिनेशन के लिए विकल्प खुले रखेंगे.
Advertisement