The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ से बाहर, लेकिन BCCI ने सही विकल्प ढूंढ लिया!

कंधे की चोट की वजह से वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं शमी.

post-main-image
मोहम्मद शमी को कंधे में लगी चोट (AP)

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया का फोकस बांग्लादेश दौरे पर है. जहां टीम इंडिया को 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने हैं. लेकिन 4 दिसंबर से होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कंधे की चोट की वजह से वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है.

BCCI ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है. उमरान मलिक ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड दौरे पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस सीरीज़ में शमी को T20 विश्वकप के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ ब्रेक दिया गया था. 

#BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

BCCI के मुताबिक फास्ट बोलर शमी फिलहाल NCA में मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह द्वारा जारी प्रेस रीलीज़ में कहा गया,

‘तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के ट्रेनिंग सेशन के दौरान कंधे में चोट लग गई है. वो फिलहाल बंगलुरु स्थित NCA में BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वह तीन मैच की वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. भारतीय सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने उमरान मलिक को शमी की जगह चुना है.’


वनडे सीरीज़ में बाहर होने के बाद शमी के ऊपर से टेस्ट सीरीज़ से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. BCCI के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी PTI से कहा,

‘शमी का तीन वनडे मैचों से बाहर होना निश्चित रूप से एक बड़ा फैक्टर है. लेकिन चिंता टेस्ट सीरीज को लेकर है. जहां उन्हें जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में  बोलिंग अटैक की अगुवाई करनी है. अगर वह टेस्ट मैच से भी बाहर होते हैं तो भारत के लिए मुश्किल हो सकती है.’

#वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन.

#वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे-  4 दिसंबर, ढाका
दूसरा वनडे-  7 दिसंबर, ढाका
तीसरा वनडे- 10 दिसंबर, ढाका

मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं. जबकि 82 वनडे मैचों में उनके नाम 151 विकेट है. 23 T20I मैचों में उनके नाम 24 विकेट हैं. अब जब की इस सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह भी नहीं हैं तो शमी के बाहर होने से इंडियन टीम के लिए मुश्किलें सामने आ सकती हैं

IPL 2023 से बड़ा ही सही नियम आने वाला है!