भारत को दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा. कैरिबियन टीम ने भारत को इस मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया. मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. दोनों ही मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) से ओपनिंग कराया गया जिसका भारतीय टीम को कुछ खास फायदा नहीं मिला है. अब इसको लेकर पूर्व भारतीय सेलेक्टर कृष्णमचारी श्रीकांत ने निराशा व्यक्त की है.
श्रीकांत के मुताबिक सूर्यकुमार से ओपनिंग कराने का फैसला टीम और खिलाड़ी दोनों के लिए घातक साबित हो सकता है. उनके मुताबिक ऐसा करने से सूर्यकुमार का कॉन्फिडेंस नीचे जा सकता है.
ये भी पढ़ें - रोहित शर्मा ने क्या किया?
#श्रीकांत ने जाहिर किया गुस्सा
श्रीकांत ने दूसरे टी20 मुकाबले के शुरू होने से पहले कहा कि सूर्यकुमार यादव को नंबर-4 पर ही बैटिंग करनी चाहिए. उन्होंने फैनकोड से कहा,
‘सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं. उन्हें T20 वर्ल्ड कप में भी नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए. उनसे ओपन क्यों कराया जा रहा है? अगर आपको कोई ओपनर की जरूरत है तो श्रेयस अय्यर को ड्रॉप कर ईशान किशन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए.’
श्रीकांत ने आगे कहा कि अगर वो ओपनिंग करते हुए रन नहीं बना पाएंगे तो उनका कॉन्फिडेंस नीचे जाएगा. उन्होंने कहा,
‘सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी को बर्बाद मत करिए. प्लीज़ ऐसा मत करिए. मैं आपको बता रहा हूं, तब क्या होगा, सूर्यकुमार यादव एक-दो खराब पारियों के बाद अपना कॉन्फिडेंस गंवा बैठेंगे. क्रिकेट में कॉन्फिडेंस की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.’
#कैफ भी उठा चुके सवाल
इससे पहले मोहम्मद कैफ भी सूर्यकुमार यादव से ओपन कराए जाने के फैसले पर सवाल उठा चुके हैं. कैफ ने फैनकोड के शो में ही कहा था,
‘सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग कराने का फैसला मेरी समझ से परे है. अगर आप ऋषभ पंत को भविष्य के ओपनर के तौर पर देखते हैं तो इस समय उनका इस्तेमाल करना चाहिए था. उसे कम से कम 5 मैच में ओपनिंग करने का मौके दें. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को 5-6 मैचों में हर खिलाड़ी का समर्थन करना चाहिए.’
#IND vs WI सेकेंड T20 में सूर्या?
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए हैं. सूर्यकुमार ने पहले मैच में 16 गेंद पर 24 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में वो 6 गेंद पर मात्र 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. सूर्यकुमार अक्सर नंबर-3 या नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं. ऐसे में अगर ओपनिंग में उनके रन नहीं बनाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से की शादी