एक और हार के बाद जड्डू ने बताया कहां चूक रही है CSK!

02:32 PM Apr 26, 2022 |
Advertisement

रविंद्र जडेजा. चेन्नई सुपरकिंग्स इतिहास के शायद सबसे खराब कप्तान. ऐसा हम नहीं, आंकड़े कहते हैं. जड्डू की कप्तानी में इस सीजन CSK अपने पहले आठ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं. 25 अप्रैल की रात उन्हें पंजाब किंग्स से इस सीजन की दूसरी हार मिली. रविंद्र जडेजा ने इस हार के बाद कहा कि उनकी टीम पावरप्ले में सही बैटिंग नहीं कर रही है.

Advertisement

इससे पहले जड्डू ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने सधी हुई शुरुआत की. मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े. छठे ओवर में इसी स्कोर पर 18 रन बनाकर मयंक आउट हुए. तीसरे नंबर पर आए भानुका राजपक्षा ने 32 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली.

धवन 88 रन बनाकर आउट हुए. लियम लिविंग्सटन ने सिर्फ सात गेंदों पर 19 रन की तेज पारी खेली. पंजाब ने 20 ओवर्स में 187 रन बनाए. चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट निकाले.

# Ravindra Jadeja Reaction

जवाब में चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रोबिन उथप्पा एक, मिचेल सैंटनर नौ और शिवम दुबे सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अंबाती रायुडू ने सिर्फ 39 गेंदों पर 78 रन की तेज पारी खेली. लेकिन उनकी ये पारी भी चेन्नई को जीत नहीं दिला सकी. CSK की टीम 11 रन से हार गई. इस हार के बाद कप्तान रविंद्र जडेजा ने कहा,

'मैं सोचता हूं कि हमने सही शुरुआत की थी, नई गेंद से हमने सही एरियाज में बोलिंग की थी, लेकिन मैं सोचता हूं कि आखिरी दो-तीन ओवर्स में हमने 10-15 रन ज्यादा दे दिए. और हम अपने प्लान को सही से लागू नहीं कर पाए. मैं सोचता हूं कि रायुडु सही बैटिंग कर रहा था, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हम उन्हें 170-175 के अंदर रोक सकते थे.

मुझे लगता है कि हमें पहले छह ओवर्स में सही स्टार्ट नहीं मिल रही है. हम पहले छह ओवर्स में बोर्ड पर रन नहीं लगा रहे. इसलिए हमें इस पर काम करना होगा और मजबूत वापसी करनी होगी.'

जानने लायक है कि CSK की टीम इस सीजन पावरप्ले में अच्छा नहीं कर पा रही. और इसके पीछे एक बड़ा रीजन उनके ओपनर्स का ना चलना है. रोबिन उथप्पा ने कुछ मैच में अच्छा किया है, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से सहयोग नहीं मिला. रुतुराज के बल्ले से इस सीजन अभी तक सिर्फ एक अच्छी पारी आई है. और ये भी CSK के लिए चिंता का विषय है.

Advertisement
Next