जिस मैच का फैसला आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जाकर हो, उससे दिलचस्प और क्या ही होगा. ऐसा ही कुछ हुआ लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए बुधवार रात के IPL मुकाबले में. 18 मई की रात आखिरी गेंद पर उमेश यादव के विकेट के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराकर IPL2022 Playoffs के लिए क्वॉलिफाई कर लिया.
मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में LSG ने बोर्ड पर 210 रन्स का पहाड़ खड़ा किया था. कोलकाता के गेंदबाज़ों ने मैच में इतना निराश किया, कि वो सामने वाली टीम का एक भी विकेट नहीं ले पाए. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 68 रन, जबकि क्विंटन डी कॉक ने 200 के लाजवाब स्ट्राइक रेट से 140 रन की बेहतरीन पारी खेली.
211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़ों ने पूरी जान लगाई. लेकिन आखिर में टीम दो रन से ये मुकाबला हार गई. कोलकाता के लिए नितीश राणा ने 42, श्रेयस अय्यर ने 50, सैम बिलिंग्स ने 36, वहीं स्टार रिन्कू सिंह ने महज़ 15 गेंदों में 40 रन ठोके.
हालांकि इन तमाम पारियों के बीच माहौल तो डि कॉक ने ही लूटा. डि कॉक की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. आइये जानते हैं डि कॉक पर दिग्गजों ने क्या कहा?
क्विंटन डी कॉक के शतक पर कई स्टार्स ने ट्वीट किए. कृणाल पंड्या ने अपने टीममेट QDK की तारीफ़ करते हुए कहा,
‘Putting the ‘Ton’ in Quinton! सुपरस्टार! क्या कमाल का खिलाड़ी. शानदार पारी भाई.’
कृणाल के अलावा वसीम जाफर ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर के एक सीन की तस्वीर शेयर कर कहा,
‘डि कॉक और केएल राहुल वापस लौटते हुए.’
मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी डि कॉक की पारी की तारीफ की और लिखा,
‘क्विंटन डि कॉक लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए क्या शानदार खरीद हैं. सब चीज़ों को कवर करते हुए ये एक शानदार ओपनिंग जोड़ी है.’
विमिंस टीम इंडिया की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने भी डि कॉक की इस पारी की तारीफ की. उन्होंने दूसरी पारी की शुरुआत में डि कॉक के बेहतरीन कैच का भी ज़िक्र किया और ट्विटर पर लिखा,
‘ये QDK की रात है. एक शानदार शतक के बाद विकेट के पीछे एक टॉप क्लास कैच. LSG के लिए क्विंटन डि कॉक आग बरसाते हुए.’
डि कॉक की ये कमाल की इनिंग देख सनराइज़र्स हैदराबाद के ऑल-राउंडर वाशिंगटन सुंदर भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए. सुंदर ने ट्विटर पर लिखा,
‘De Phenomenal KnOCK, पहले दिन से तुम्हारा बड़ा फैन हूं क्विंटन डि कॉक.’
डि कॉक की इस पारी की बदौलत ही लखनऊ की टीम के इस सीज़न 18 पॉइंट्स हो गए हैं. और वो पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचकर क्वॉलिफाई कर गए हैं.