The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

KKR से साफ हो जाएगा वेंकटेश अय्यर का पत्ता?

Kolkata Knight Riders ने अपनी लगातार पांच हार की स्ट्रीक को तोड़ दिया. टीम ने Rajasthan Royals को सात विकेट से हराया. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता. और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

post-main-image
KKR के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम (फोटो - IPL)

Kolkata Knight Riders ने अपनी लगातार पांच हार की स्ट्रीक को तोड़ दिया. टीम ने Rajasthan Royals को सात विकेट से हराया. वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता. और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. टीम के ओपनर देवदत्त पडिक्कल दो रन बनाकर ही पविलियन लौट गए. इनके बाद जॉस बटलर 25 गेंदों में 22 रन की धीमी पारी खेलकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हुए. इन सबके बीच कप्तान संजू सैमसन मैदान पर टिके रहे. हालांकि उन्होंने भी धीमी ही पारी खेली. संजू ने 49 गेंद में 54 रन बनाए.

सैमसन की इस पारी और शिमरॉन हेटमायर के 13 गेंद में 27 रन की बदौलत राजस्थान ने 20 ओवर में 152 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की शुरुआत भी खराब रही. टीम ने पहले आरोन फिंच को चार रन के निजी स्कोर पर खोया. उनके बाद बाबा इंद्रजीत भी 14 रन बनाकर आउट हो गए.

इनके बाद श्रेयस अय्यर और नितीश राणा ने पारी को संभाला. दोनों ने मिलकर 43 गेंदों में 60 रन की साझेदारी की. श्रेयस के पविलियन लौट जाने के बाद मैदान पर आए रिंकू सिंह ने काम अपने हाथों मे लिया. और 23 गेंदों में 42 रन की पारी खेलकर मैच को खत्म कर दिया. नितीश राणा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 48 रन बनाए.

 

राजस्थान को सात विकेट से हराने के बाद टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकलम काफी खुश नज़र आए. पांच हार के बाद आई इस जीत पर उन्होंने कहा,

‘जाहिर तौर पर इस जीत से बहुत खुश हूं. लगातार पांच मैच हारना अच्छा नहीं होता. मुझे सभी खिलाड़ियों की तारीफ करनी है क्योंकि उन्होंने आज़ बेहतरीन खेल दिखाया. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ है और काफी पॉजिटिव है.’

कोच मैकलम ने इस सीज़न KKR के लिए मैदान पर आए पांच अलग-अलग ओपनर्स पर भी बात की. वह बोले,

‘मेरे लिए सेलेक्शन वास्तव में महत्वपूर्ण है. कुछ लोगों ने अपनी फॉर्म और आत्मविश्वास खो दिया है. कुछ चोटिल हो गए है. इसलिए हमें कुछ बदलावों के लिए मजबूर होना पड़ा है. ओपनिंग ऐसा एरिया है जहां हमें और अच्छा करने की जरुरत है. हम अन्य टीमों की तुलना में पावरप्ले में खराब रहे है.’

मैच के बाद विजेता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी ब्रॉडकास्टर से बात की. राजस्थान को कुल 152 रन पर रोकने वाले अपने बोलिंग अटैक की तारीफ में उन्होंने कहा,

‘पावरप्ले से ही हम कंट्रोल में थे. हमारे गेंदबाजों ने कुल 36 रन देकर एक विकेट निकाला, ये ऐसी शुरुआत थी जिसकी हमें जरुरत थी. उमेश के बारे में हम शुरू से ही बात करते रहे हैं. उन्होंने अपनी गति बढ़ाई है. वह हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करते हैं. और एक कप्तान के रूप में आपको बस उनको गेंद देनी होती है.

जब भी मैं सुनील नरेन को गेंद देता हूं, वह मुझे विकेट दिलाते हैं. लेकिन बल्लेबाज उनके खिलाफ चांस नहीं लेते. वह बहुत किफायती है. और जब वह विकेट निकालते है तो वह विकेट काफी बड़ा होता है.’

KKR के लिए मैच फिनिश करने वाले रिंकू सिंह की तारीफ में कप्तान बोले,

‘जिस तरह से कुल दो–तीन मुकाबले खेलने वाले रिंकू सिंह ने खुद को शांत रखा है, वह शानदार है. वह फ्यूचर में फ्रैंचाइजी के लिए बेहद अहम रहेंगे. और जिस तरह से वो शुरुआत करते है, वह एक न्यूकमर की तरह नहीं दिखता है.’

अंत में टीम की ओपनिंग पर अय्यर बोले,

‘हम एक अच्छी शुरुआत चाहते हैं. मुझे प्रेशर पसंद है. लेकिन हर मैच में आकर इनिंग्स बिल्ड करना बहुत चैलेंजिंग है.’

आपको बताएं, इस जीत के साथ IPL 2022 पॉइटंस टेबल में KKR अब आठ अंकों के साथ नंबर सात पर आ गई है. टीम का अगला मुकाबला Lucknow Super Giants से 7 मई को होगा.

IPL 2022: दीपक हूडा की बल्लेबाजी के अलावा किसने किया KL राहुल को सबसे ज्यादा प्रभावित