The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रोहित को बर्थडे विश कर रहे कुलदीप ने बीच में आए ट्रोल को धर के हौंक दिया!

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को हैप्पी बर्थडे वाला पोस्ट किया. जिस पर एक ट्रोलर ने आकर कुछ कहा. और फिर कुलदीप यादव ने उस ट्रोलर को तगड़ी फटकार लगा दी है. फ़ैन्स की मानें तो कुलदीप की ये फटकार विशुद्ध कनपुरिया अंदाज में थी.

post-main-image
रोहित शर्मा, कुलदीप यादव. फोटो: PTI

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव ने रोहित शर्मा को हैप्पी बर्थडे वाला पोस्ट किया. जिस पर एक ट्रोलर ने आकर कुछ कहा. और फिर कुलदीप यादव ने उस ट्रोलर को तगड़ी फटकार लगा दी है. फ़ैन्स की मानें तो कुलदीप की ये फटकार विशुद्ध कनपुरिया अंदाज में थी.

दरअसल 30 अप्रैल को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का जन्मदिन है. इस पर कुलदीप यादव ने रोहित के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की. जिस पर उन्होंने लिखा,

'हैप्पी बर्थडे रोहित भाई. हमेशा आपका सपोर्ट मिला है. हमने साथ में जो भी मस्ती की है और आने वाली शानदार मेमोरीज़, सभी के लिए चीयर्स. आपने दिन का आनंद उठाओ.'

कुलदीप की इसी पोस्ट पर एक ट्रोल ने उन्हें ट्रोल करते हुए जवाब दिया,

'केएल को भाई, रोहित को स्किप और पंत को धोनी जैसा शांतचित. ये आदमी अपनी कामयाबी के नशे में है. उम्मीद करता हूं कि वो जल्दी ही ठीक हों.'

बस फिर कुलदीप यादव ने इस शख्स को जवाब देते हुए कहा,

'हर जगह मत हगा करो भाई.'

कई लोगों का कहना है कि वो टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इस तरह से कप्तानों को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. और ऐसे लोगों के कमेंट्स से फ्रस्ट्रेट होकर कुलदीप को अब ऐसा जवाब देना पड़ा है.

आपको बता दें कि IPL सीज़न 2022 में युज़वेन्द्र चहल और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है. युज़ी और कुलदीप दोनों ही टीम इंडिया से ड्रॉप हुए थे. IPL में चहल की टीम RCB ने उन्हें रिलीज़ कर दिया. जबकि कुलदीप की पुरानी टीम KKR ने तो उन्हें पिछले साल बेंच से उठने ही नहीं दिया था. ऐसे में चहल को राजस्थान ने जबकि कुलदीप को दिल्ली ने खरीद लिया.

दोनों ही खिलाड़ियों के IPL 2022 के प्रदर्शन के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अब 'कुलचा' वाली जोड़ी फिर से टीम इंडिया के लिए खेलती दिखेगी. युज़वेन्द्र चहल ने इस सीज़न अभी तक कुल 19 विकेट चटकाए हैं. जबकि कुलदीप यादव ने 17 विकेट अपने नाम किए हैं. ये दोनों ही गेंदबाज़ सबसे ज़्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.

कुलदीप यादव ने इस सीज़न अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है. उनके बेमिसाल प्रदर्शन के चलते ही दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में बनी हुई है. उन्होंने तीन बार अपनी टीम के लिए मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी है.

उमेश की बॉलिंग पर ट्विटर की जनता ने क्या कहा?