The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऋषभ पंत ने बताया, DRS ना लेने वाली गलती किसी और की है!

IPL 2022 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को प्लेऑफ्स में भेज दिया है. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 159 रन लगाए. जिसे मुंबई ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.

post-main-image
मुंबई इंडियंस ने खत्म की दिल्ली की प्लेऑफ उम्मीद (Courtesy: BCCI)

IPL 2022 में शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर रॉयल चैलेंजर बैंगलोर को प्लेऑफ्स में भेज दिया है. मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बोर्ड पर 159 रन लगाए. जिसे मुंबई ने 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.

दिल्ली के लिए ये हार दिल तोड़ने वाली रही. इस मैच में ऋषभ पंत की टीम ने लगातार अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन कुछ फैसलों की वजह से मुंबई की टीम इस मैच में हावी हो गई. मैच के बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा,

‘मैच में हम ज्यादातर वक्त हावी रहे. लेकिन हमने कुछ मौकों पर गेम को अपने हाथ से जाने दिया. जैसा हमारे साथ पूरे सीज़न होता रहा है. ये मैच जीतने के लिए काफी नहीं था. ये प्रेशर की वजह से नही हुआ. हम बेहतर प्लानिंग कर सकते थे. हमें अपनी गलतियों से सीखकर बेहतर वापसी करने की ज़रूरत है.

हमने 5-7 रन कम बनाए. हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बोलिंग की. लेकिन आखिर के कुछ ओवर्स में ड्यू आया और हम हमारे प्लान्स को लागू नहीं कर पाए. हमें इससे सीख लेते हुए आगे बढ़ना है.’

टीम की प्लानिंग को सही से लागू नहीं करने वाली बात के बाद पंत ने टिम डेविड के खिलाफ DRS नहीं लेने पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘मुझे लगा कि वहां कुछ (एज) था. सर्कल में खड़े हुए फिल्डर्स में किसी को भी पूरी तरह से यकीन नहीं था. इसलिए मैंने DRS नहीं लिया. हम पॉन्टिंग से बात कर रहे थे कि हम बोलर्स को कहेंगे कि अबतक हमारे लिए जो काम करता आया है, वही करें.’

पंत के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी मैच पर बात की. बुमराह ने इस मैच में तीन विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग की कमर ही तोड़ दी. बुमराह ने मिचेल मार्श, पृथ्वी शॉ और रोवमैन पॉवेल को आउट किया और अपने चार ओवर में कुल 25 रन दिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद बुमराह ने बताया कि दिल्ली के खिलाफ़ उनके लिए क्या चीज़ काम कर गई. बुमराह ने कहा,

‘मैं सिर्फ अपना गेम एन्जॉय कर रहा था. आमतौर पर यहां की पिच काफी फास्ट है और यहां अच्छा बाउंस भी मिलता है. लेकिन आज की पिच स्लो थी और बाउंस भी नहीं मिल रहा था. विकेट में ज्यादा स्विंग भी नहीं था. इसलिए हमने उस हिसाब से बॉलिंग करने की कोशिश की.’

बुमराह ने टीम के युवा खिलाड़ियों पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘आप जब नए होते हैं तब आपको बहुत कुछ सीखना होता है. मैं युवा प्लेयर्स की मदद करने की कोशिश करता हूं. हम पूरे साल अपना गेम इम्प्रूव करने का प्रयास करते रहते हैं. हमें अगले साल अच्छी वापसी करनी है. श्रीलंका से लौटने के बाद मैं अपने रिदम से काफी खुश था. मैं चीजों को आसान रखने की कोशिश करता हूं.’

बुमराह के अलावा विनिंग टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि किन बल्लेबाज़ों के बीच हई पार्टनरशिप ने MI के लिए मैच सेट कर दिया. रोहित ने कहा,

‘हम जीत के साथ सीज़न खत्म करना चाहते थे. अगले सीज़न हम गलतियों को सुधारने की कोशिश करेंगे. हमने सीज़न के सेकेंड-हॉफ में अच्छा प्रदर्शन किया. जब उन्होंने 160 का टार्गेट दिया तब मैं थोड़ा नर्वस हो गया था, क्योंकि पिच अटक रही थी. हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन पर ब्रेविस और ईशान किशन की पार्टनरशिप ने हमारी पारी को संभाल लिया.’

प्लेऑफ से पहले बाहर होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा,

‘हमारे लिए कभी बैटिंग ने अच्छा परफॉर्म किया है तो कभी बोलिंग ने. हमने इस टूर्नामेंट से कुछ अच्छी चीजें सीखी हैं. हम जब भी ऑक्शन में जाते हैं, हमारी नज़र ऐसे प्लेयर्स पर रहती है जो आगे चलकर हमारे लिए खेल सकें. हम कुछ युवा प्लेयर्स को चुनते हैं जो आगे चलकर अपने देश के लिए खेल सकें. RCB को क्वालिफाई करने पर बधाई. मैं चारो टीम्स को बेस्ट ऑफ लक कहूंगा.’

IPL 2022 के प्लेऑफ मैच 24 मई से कोलकाता में खेले जाएंगे.

नेतानगरी: राज्यसभा चुनाव का तिहाड़ जेल कनेक्शन शो में पता चल गया