एम एस धोनी ने IPL 2023 में CSK का नसीब कैसे बदला, जान लीजिए!

11:16 AM May 15, 2023 | लल्लनटॉप
Advertisement

This browser does not support the video element.

अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम' का ये डायलॉग बहुत फेमस हुआ था. मूवी में इसे विजय राज ने डेलिवर किया था. इसपर जमकर मीम्स भी बने. वहीं IPL 2023 आते-आते, फै़न्स ने इसे कैप्टन कूल एमएस धोनी (MS Dhoni) से जोड़ दिया. धोनी की कैप्टेंसी में कुछ तो अलग है. ऐसे प्लेयर्स, जिन्हें खेलने का मौका तक नहीं मिल रहा था, वो भी चेन्नई की टीम में अलग ही लय में नज़र आते हैं. और इसके लिए ये प्लेयर्स खुद माही भाई को क्रेडिट देते हैं. देखिए वीडियो 

Advertisement

 

Advertisement
Next