The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

धोनी कैसे अगला IPL खेलें, पठान ने क्या 'ट्रिक' बताई जो लोग भयंकर भड़क गए!

धोनी के संन्यास के सवाल पर पठान की बात वायरल...

post-main-image
धोनी की रिटायरमेंट को लेकर लगातार बात होने लगी (PTI)

'मेरे पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने हैं.' ये बात महेंद्र सिंह धोनी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के बाद कही. अब धोनी और फैसला, ये सुनते ही आप समझ गए होंगे कि ये बात माही के रिटायरमेंट को लेकर हुई होगी. दरअसल 23 मई को क्वॉलीफायर में मिली जीत के बाद चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंच गई. और इसके साथ ही चेपॉक में इस सीजन माही आखिरी बार नजर आए. 

ऐसे में फिर से ये कयास लगने शुरू हो गए हैं कि 28 मई को होने वाला फाइनल धोनी के IPL करियर का आखिरी मैच हो सकता है. और इसी को लेकर हर्षा भोगले ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में उनसे सवाल पूछ लिया. हर्षा ने माही से पूछा कि क्या फ़ैन्स उन्हें दोबारा चेपॉक में देख पाएंगे. जवाब में माही बोले,

‘मुझे नहीं पता, मेरे पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने हैं. अभी बहुत टाइम है. ऑक्शन दिसंबर में है. मैं हमेशा ही CSK वापस आऊंगा. मैं जनवरी से घर से बाहर हूं, मार्च से प्रैक्टिस कर रहा हूं, देखते हैं.’

मतलब माही ने एक बार फिर रिटायरमेंट की बात का कोई सीधा जवाब नहीं दिया. लेकिन कयास लगाने वाले लोगों को जवाब दिया है पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने. उन्होंने एक ट्वीट के जरिए बताया कि धोनी अभी कुछ समय और IPL में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके पीछे का कारण उन्होंने IPL के इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बताया है. पठान ने ट्वीट किया,

‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम के साथ उम्मीद करता हूं कि यह चेपॉक में धोनी की आखिरी पारी नहीं होगी.’

हालांकि कई क्रिकेट फैन्स पठान की इस बात से सहमत नहीं आए. इरफान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक फैन ने लिखा,

‘इम्पैक्ट प्लेयर नियम धोनी के लिए उपयुक्त नहीं है. क्योंकि वो टीम की कप्तानी करेंगे और इसके लिए उन्हें हमेशा मैदान में रहना होगा. साथ ही हमेशा की तरह उन्हें बल्लेबाजी भी करनी चाहिए.’

एक और फैन ने लिखा,

‘उन्हें अपने करियर को और ज्यादा नहीं खींचना चाहिए. वो एक कप्तान हैं, उन्हें मैदान में रहने की जरूरत है. वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर नहीं खेल सकते हैं.’

एक और यूजर ने कमेंट किया,

‘तो आपके हिसाब से थाला को 3-4 गेंदों पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए और फील्डिंग के दौरान बाहर बैठना चाहिए? जबकि इस दौरान कोई और फील्डिंग करे.’

वहीं एक और यूजर ने लिखा,

धोनी जब भी खेलते हैं तो उन्हें एक कप्तान के रूप में खेलना चाहिए. उनकी बराबरी कोई नहीं कर सकता है. धोनी को एक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर नहीं खिलाया जा सकता है. अच्छे लेवल पर उनका रिटायर होना ज्यादा बेहतर है.

अब पठान ने जो बात कही उसके हिसाब से तो धोनी निश्चित तौर पर कुछ समय और खेल सकते हैं. लेकिन जैसा फैन्स कह रहे कि धोनी का एक कप्तान के तौर पर फील्ड पर रहना ज्यादा जरूरी है. ऐसे में माही क्या डिसीजन लेते हैं, वो तो खुद वो ही जानते होंगे. 

वीडियो: शुभमन गिल शतक बनाकर RCB को हरा गए, विराट ने मुस्कुरा कर गले लगा लिया