The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

लखनऊ सुपरजाएंट्स को लगा डबल झटका, कप्तान राहुल समेत दो खिलाड़ी IPL 2023 से बाहर

राहुल की चोट को लेकर जो खबर आई है, वो टीम इंडिया के लिए भी अच्छी नहीं है.

post-main-image
राहुल की चोट काफी सीरियस है (PTI)

लखनऊ सुपरजाएंट्स को IPL 2023 में डबल झटका लगा है. टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण IPL के पूरे सीज़न से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह क्रुणाल पंड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं. राहुल 1 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं टीम के फास्ट बॉलर जयदेव उनादकट भी चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. न्यूज एजेंसी PTI ने एक BCCI सूत्र के हवाले से इस बात की जानकारी दी है.

राहुल को दाहिनी जांघ में चोट लगी है. ये चोट उनको बाउंड्री के पास बॉल रोकने की कोशिश के दौरान लगी थी. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल की चोट काफी सीरियस है और उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा ले पाना भी मुश्किल है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनादकट नेट्स पर बॉलिंग के दौरान फिसल गए थे. जिस वजह से उनके कंधे में चोट लग गई थी.

राहुल का होगा स्कैन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI के एक सूत्र ने PTI से कहा कि राहुल गुरुवार को टीम का कैंप छोड़ देंगे. उन्होंने कहा,

‘राहुल फिलहाल अपनी टीम के साथ लखनऊ में ही हैं. लेकिन वह चेन्नई के खिलाफ बुधवार को होने वाला मैच देखने के बाद गुरुवार को LSG कैंप छोड़ देंगे. BCCI की मेडिकल फैसिलिटी में उनकी चोट का स्कैन मुंबई में होगा. उनके साथ ही जयदेव उनादकट के ऊपर भी BCCI नजर रखेगा.’

BCCI सूत्र ने आगे बताया कि सूजन खत्म होने के बाद राहुल का स्कैन किया जाएगा. जिसके बाद चोट की गंभीरता का पता चलेगा. उन्होंने कहा, 

‘जब किसी खिलाड़ी को इस तरह की चोट लगती है तो काफी सूजन रहती है. इस सूजन को खत्म होने में 24 से 48 घंटे लगते हैं. इसके बाद ही स्कैन किया जा सकता है. राहुल भारतीय टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी हैं, इसलिए यह बेहतर होगा कि वह आगे IPL में हिस्सा नहीं लें. स्कैन के बाद जब चोट की गंभीरता का पता चलेगा, उसके बाद BCCI की मेडिकल टीम तय करेगी कि आगे क्या किया जा सकता है.’

केएल राहुल की फॉर्म की बात करें तो उन्होंने इस आईपीएल के दौरान खेले गए 9 मैचों में 274 रन बनाए. जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. राहुल का स्ट्राइक रेट 113.22 रहा. जिसको लेकर लगातार सवाल उठाए गए. वहीं जयदेव उनादकट ने अब तक कुल 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ है.
 

वीडियो: विराट कोहली से भिड़ने वाले नवीन उल हक क्रिकेट क्यों छोड़ना चाहते थे?