The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'यशस्वी को टीम इंडिया में लो', ब्रेट ली, मलिंगा तक कर रहे डिमांड, सहवाग ने क्या कह दिया?

यशस्वी को ले जाता टेस्ट चैंपियनशिप में, माइकल वॉन ये तक बोल गए...

post-main-image
शानदार फॉर्म में हैं यशस्वी (PTI)

13 गेंद पर फिफ्टी. महज 47 गेंद पर नाबाद 98 रन. ये पारी खेली राजस्थान के धुरंधर ओपनर यशस्वी जयसवाल ने. कोलकाता के खिलाफ मैच में उन्होंने एकदम धागा खोलकर रख दिया. IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ बड़ा रिकॉर्ड बनाया सो अलग. 

यशस्वी की धुंआधार पारी की तारीफ करते दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं थक रहे हैं. उन्हें इंडियन नेशनल टीम में भी शामिल करने की बात कह रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा,

‘यह लड़का काफी स्पेशल है. मैंने उनकी क्लीन स्ट्राइकिंग का पूरा लुत्फ उठाया.’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा,

‘मैं केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए यशस्वी को चुनता. वो बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. वो एक सुपरस्टार बनने जा रहे हैं.’

वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज फास्ट बॉलर ब्रेट ली ने जायसवाल की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा,

‘शानदार. यशस्वी जायसवाल को अब भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए.’

वहीं मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने भी जायसवाल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया,

‘यशस्वी, सबसे तेज IPL फिफ्टी लगाने पर आपको बहुत बधाई. आपकी कड़ी मेहनत रंग लाई और असाधारण कौशल स्किल आपको बहुत आगे ले जाएंगे. आप इसे जारी रखिए.’

वहीं दिग्गज फास्ट बॉलर और राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने ट्वीट कर लिखा,

‘यशस्वी जायसवाल आप मेरे पसंदीदा भारतीय युवा बल्लेबाज हैं. जल्द ही आपको इंडियन टीम के लिए खेलते हुए देखने का इंतजार है.’

वहीं केएल राहुल ने भी यशस्वी की तारीफ की और सोशल मीडिया पर एक GIF पोस्ट किया. जिसमें कैरेक्टर हैट्स ऑफ करता हुआ दिखाई दे रहा है.

खूब बोल रहा बल्ला

यशस्वी की बात करें तो IPL 2023 में वो कुछ अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 12 मैचों में 167.15 की धुआंधार स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए कुल 575 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 124 रन का रहा है. पूरे सीज़न के दौरान उन्होंने 74 चौके और 26 छक्के लगाए हैं. वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में करेंट ऑरेंज कैप होल्डर फाफ डुप्लेसी अब उनसे महज 1 रन आगे हैं. जिनके नाम 11 मैच में कुल 576 रन हैं.
 

वीडियो: धोनी ने छक्के लगाकर इस बार ऐसे माहौल बना गए