The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शुभमन GT, मैकल्लम KKR के पहले सेंचुरियन, बाकी 8 टीमों के लिए ये ताबड़तोड़ काम किसने किया?

मुंबई इंडियंस और चेन्नई वालों के नाम आप गेस ना कर पाएंगे!

post-main-image
मैक्कलम ने शुरू किया था सिलसिला (IPL/Twitter)

तारीख 18 अप्रैल 2008. IPL इतिहास का पहला मैच. कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम्स के बीच. और पहले ही मैच में कुछ ऐसा हुआ जो हर क्रिकेट फैन के जेहन में हमेशा रहेगा. मैच में ब्रैंडन मैकल्लम(Brendon Mccullum) ने महज 73 गेंद खेलकर 158 रन कूट दिए. वो भी नाबाद रहते हुए. साथ ही वो इस टूर्नामेंट और अपनी टीम के लिए पहले सेंचुरियन बन गए.

अब बात 15 मई 2023 के मैच की. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ. शुभमन गिल ने 101 रन की शानदार पारी खेली. जो कि उनके करियर का पहला शतक था. इतना ही नहीं ये गुजरात टाइटंस के लिए भी किसी प्लेयर द्वारा लगाया गया पहला शतक था. तो गुजरात और केकेआर के पहले शतकवीरों का नाम पता चल गया. बाकी बची 8 टीम्स के पहले शतकवीर कौन रहे हैं? ये हम आपको बता देते हैं या ये कहें याद दिला देते हैं. 

1. मनीष पांडे (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

सबसे पहले बात करते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की. इस टीम के लिए पहले सेंचुरियन रहे मनीष पांडे. 21 मई 2009 को डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में मनीष ने 73 गेंद पर 114 रन की नाबाद पारी खेली. जिसकी बदौलत बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 170 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी और 12 रन से मैच हार गई. मनीष पांडे इसके साथ ही IPL में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने थे.

2. माइक हसी (चेन्नई सुपर किंग्स)

चेन्नई सुपर किंग्स के पहले सेंचुरियन रहे ऑस्ट्रेलियन दिग्गज माइक हसी. 19 अप्रैल 2008 को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में माइक हसी ने 54 गेंद पर 116 रन की नाबाद पारी खेली. जिसकी बदौलत चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 240 रन बनाए और मैच को 33 रन से जीत लिया.

3. सनत जयसूर्या (मुंबई इंडियंस)

मुंबई इंडियंस के पहले सेंचुरियन रहे सनत जयसूर्या. 14 मई 2008 को खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए. जिसे मुंबई की टीम ने 13.1 ओवर में 1 विकेट खोकर चेज कर लिया. जयसूर्या ने महज 48 गेंद पर 114 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

4. यूसुफ पठान (राजस्थान रॉयल्स)

राजस्थान रॉयल्स के पहले शतकवीर रहे हैं यूसुफ पठान. 13 मार्च 2009 को मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 212 रन बनाए. जवाब में युसुफ पठान ने महज़ 37 गेंद पर 100 रन ठोक दिए. बावजूद इसके राजस्थान की टीम इस मैच को 4 रन से हार गई.

5. डेविड वॉर्नर (हैदराबाद)

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले सेंचुरियन रहे हैं डेविड वॉर्नर. 30 अप्रैल 2017 को खेले गए मैच में वॉर्नर ने 59 गेंद पर 126 रन की धुआंधार पारी खेली. जिसकी बदौलत सनराइजर्स ने पहले बैटिंग करते हुए तीन विकेट खोकर 209 रन बनाए और मैच को 48 रनों से जीत लिया. वहीं हैदराबाद की पुरानी फ्रैंचाइज के लिए सबसे पहला शतक जड़ने वाले प्लेयर एंड्रयू साइमंड्स थे. जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 53 गेंद पर 117 रन की पारी खेली थी.

6. एबी डीविलियर्स (दिल्ली)

बात दिल्ली की करें तो इस फ्रैंचाइज के पहले सेंचुरियन रहे मिस्टर 360 एबी डीविलियर्स. 23 अप्रैल 2009 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में डीविलियर्स ने 54 गेंद पर 105 रन बनाए. जिसकी बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए और मैच को 9 रन से जीत लिया.

7. शॉन मार्श (पंजाब)

पंजाब के लिए पहला शतक लगाया शॉन मार्श ने. 28 मई 2008 को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में मार्श ने 69 गेंद पर 115 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 विकेट खोकर 221 रन बनाए और मैच को 41 रन से जीत लिया.

8. केएल राहुल (लखनऊ सुपरजाएंट्स)

लिस्ट में आखिरी टीम है लखनऊ सुपरजाएंट्स. साल 2022 से IPL का हिस्सा बनी लखनऊ के लिए पहले सेंचुरियन रहे कप्तान केएल राहुल. 16 अप्रैल 2022 को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में केएल राहुल ने 60 गेंद पर 103 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत लखनऊ ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए और 18 रन से जीत हासिल की.

वीडियो: धोनी का चेन्नई के लिए प्यार, बैन हुए सालों में ऐसे बात करते थे