The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

शतक जड़ने के बाद गुस्से में क्यों थे क्विंटन डि कॉक?

लखनऊ सुपर जायंट्स. IPL 2022 प्लेऑफ्स में क्वॉलिफाई करने वाली दूसरी टीम. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को दो रन से हराया. इस मुकाबले में लखनऊ के लिए क्विंटन डि कॉक ने शतकीय पारी खेली. यह उनके IPL करियर का दूसरा शतक है.

post-main-image
मैच के बाद बात करते क्विंटन डी कॉक (फोटो - IPL)

लखनऊ सुपर जायंट्स. IPL 2022 प्लेऑफ्स में क्वॉलिफाई करने वाली दूसरी टीम. लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को दो रन से हराया. इस मुकाबले में लखनऊ के लिए क्विंटन डि कॉक ने शतकीय पारी खेली. यह उनके IPL करियर का दूसरा शतक है.

इस जीत के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए उन्होंने कहा,

‘मैं थोड़ा थक गया था. लेकिन मुझे मैदान पर आना था और काम को पूरा करना था. जब मैं सेलिब्रेट कर रहा था तब थोड़ा सा फ्रस्ट्रेशन बाहर आ गया. बीते कुछ मैच जिस तरह से मैं आउट हो रहा था. तो ये शतक थोड़ा सा शांत करने वाला था. मुझे नहीं पता मैं क्या सोच रहा था. मैं बस उसको अपने अंदर रख रहा था.’

कोलकाता की बल्लेबाजी और मॉर्कस स्टॉयनिस द्वारा डाले गए आखिरी ओवर का ज़िक्र करते हुए क्विंटन बोले,

‘तीन ओवर के बाद मुझे लगा था कि वो हमारे स्कोर तक पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करेंगे. लेकिन उन्होंने गेम को समझा. श्रेयस और बाकी बैटर्स ने अच्छा खेल खेला. मुझे लगा था कि स्टॉयनिस आखिरी ओवर में डिफेंड कर लेंगे. लेकिन तीन गेंदों के बाद मुझे लगा कि मैच खत्म हो गया है. लेकिन एवन लूइस ने प्रूव कर दिया कि कैच मैच जिताते है.’

प्लेयर ऑफ द मैच क्विंटन के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी ब्रॉडकास्टर से बात की. मुकाबले पर बात करते हुए राहुल बोले,

‘ज्यादा मुकाबले आखिरी गेंद तक नहीं गए है. हां, आखिरी ओवर तक जरूर गए है. लेकिन इतने क्लोज़ नहीं. खुश हूं कि हम विनिंग साइड पर है. लीग स्टेज़ के आखिरी मुकाबले को अच्छे तरीके से फिनिश किया. इस मुकाबले को बेहतरीन बनाने के लिए दोनों टीम्स को क्रेडिट.’

आखिरी तीन गेंदों में छह रन डिफेंड करने पर राहुल ने कहा,

‘मैं नहीं कह सकता कि हमने खुद पर काबू रखा, क्योंकि ये सिर्फ तीन रन की ही बात थी. लेकिन स्टॉयनिस की तरफ से अंत में अपने प्लान को अंजाम देना शानदार था. हमें पता था कोलकाता पूरी ताकत से आएगी. टाइम आउट में भी हम अच्छी गेंदबाजी करने की ही बात कर रहे थे. अगर उन गेंदों पर बाउंड्री जाती है तो फिर वापसी करो. ये गेम हमें बस यहीं याद दिलाता है कि आप किसी भी स्टेज से वापसी कर सकते है.’

 

क्विंटन डि कॉक की बल्लेबाजी पर कप्तान बोले,

‘आखिरी के कुछ ओवर्स में मैं सिर्फ एक दर्शक था. क्विंटन ने इस पूरे सीजन में अच्छी बल्लेबाजी की है. हमने बीते कुछ मैच में बस यही मिस किया है कि जो खिलाड़ी हमारे लिए अच्छा कर रहे थे, वो हमें मुकाबले नहीं जिता रहे थे. क्विंटन को अंत तक बल्लेबाजी करते हुए देखकर अच्छा लगा.’

आखिरी ओवर में आए एवन लूइस के कैच और मोहसिन खान की गेंदबाजी पर कप्तान ने कहा,

‘लूइस द्वारा वो कैच. उन्होंने बस अपने हाथ को बाहर निकाला. वो पेट की कुछ समस्याओं से गुज़र रहे है. उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन आप यहीं देखना चाहते है. मोहसिन भी जब से खेल रहे हैं तब से कमाल कर रहे है. उनके पास कमाल की स्किल्स हैं लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल चतुराई और समझदारी से किया है.

उनको पता है स्लो और तेज गेंदों का इस्तेमाल कब करना है. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वो इंडिया की जर्सी जल्दी ही पहनेंगे. क्योंकि टीम इंडिया हमेशा लेफ्ट ऑर्म पेसर की तलाश में रहती है.’

#मैच में क्या हुआ?

मैच के बारे में बात करें तो इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम के लिए क्विंटन डि कॉक और केएल राहुल बल्लेबाजी करने उतरे थे. दोनों खिलाड़ियों ने आखिरी ओवर तक बल्लेबाजी की. क्विंटन ने 70 गेंदों में 140 और राहुल ने 51 गेंदों मे 68 रन बनाए और लखनऊ का टोटल 210 रन रहा.

जवाब में कोलकाता ने तीन ओवर के अंदर ही दो विकेट खो दिए. इसके बाद मैदान पर उतरे नितीश राणा और श्रेयस अय्यर ने टीम के स्कोर को बढ़िया तरीके से आगे बढ़ाया. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 27 गेंदों में 56 रन की साझेदारी की. नितीश के आउट होने के बाद श्रेयस ने 40 गेंदों में 66 रन की दूसरी साझेदारी सैम बिलिंग्स के साथ की.

लेकिन ये दो खिलाड़ी टीम के लिए मैच को खत्म नहीं कर पाए. अंत में कोलकाता ने एक और बढ़िया साझेदारी की. इस बार सुनील नरेन और रिंकू सिंह ने मिलकर 19 गेंदों में 58 रन बना दिए. इसमें रिंकू सिंह ने 15 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. लेकिन वो भी टीम के लिए मैच फिनिश नहीं कर पाए. रिंकू के विकेट के साथ कोलकाता ने ये मैच भी गंवा दिया.

IPL 2022: केएल राहुल ने बल्ले से कमाल किया तो KKR की सारी उम्मीदें खत्म