The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हमने RCB पर बड़ा एहसान... SRH को पीटकर ये क्या बोले रोहित शर्मा!

प्ले-ऑफ खेल पाएगी मुंबई इंडियंस?

post-main-image
रोहित चाहते हैं कि इस बार रिजल्ट उनके फेवर में जाए (स्क्रीनग्रैब)

पिछले साल हमने RCB पर बड़ा एहसान किया था, उम्मीद है कि आज रिजल्ट हमारे पक्ष में आएगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद ये बात कही. रोहित का इशारा इकलौती बची प्ले-ऑफ सीट की ओर था.

उन्होंने इस कमाल की जीत के बाद तमाम सारी बातें की. उन्होंने सबसे पहले तो कहा,

‘हम इसी माइंडसेट के साथ आए थे, हम जीतना और बाकी क्या हो रहा है उसकी चिंता से दूर रहना चाहते थे. आप जो कंट्रोल कर सकते हैं, वो कंट्रोल करते हुए बेस्ट की उम्मीद करते हैं. मैंने किसी से कोई बात नहीं की थी. अगर हम यहां से आगे नहीं जाते हैं, तो हमें खुद को ही ब्लेम करना होगा. अगर हम आगे जाते हैं, मैं सारा क्रेडिट लड़कों को दूंगा. यह ऐसे ही होता है.’

मुंबई का आगे जाना, बैंगलोर और गुजरात के बीच IPL2023 के आखिरी मैच के रिजल्ट पर निर्भर करेगा. अगर बैंगलोर वाले ये मैच जीत जाते हैं, तो मुंबई बाहर हो जाएगी. ऐसे में बैंगलोर की बात करते हुए रोहित बोले,

‘पिछले साल हमने RCB पर बड़ा एहसान किया था, उम्मीद है कि आज रिजल्ट हमारे पक्ष में आएगा. हमने आगे बढ़ते हुए बहुत सारी चीजें ठीक कीं. हमने अच्छी शुरुआत नहीं की थी और फिर हमने तीन मैच लगातार जीते.’

रोहित की टीम इस बार कई महत्वपूर्ण मौकों पर चूक भी गई. रोहित ने इस पर भी बात की. उन्होंने कहा,

‘कई सारे गेम्स में ऐसे पल आए, जहां हमने खुद मैच गंवा दिया. पंजाब के खिलाफ़ जब हमें 18 गेंदों पर 34 रन चाहिए थे, शायद हम और बेहतर खेल सकते थे. और LSG के खिलाफ़ हुआ पिछला गेम, वो तो पारी के पहले हाफ तक हमारे हाथ में ही था. हम अब इन चीजों पर बहुत ध्यान नहीं दे सकते. कई बार ये बस हो नहीं पाता है.’

बता दें कि लखनऊ के खिलाफ़ मुंबई को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे. क्रीज़ पर कैमरन ग्रीन और टिम डेविड थे. लेकिन ये जोड़ी मिलकर इस ओवर में पंच रन ही बना पाई. मोहसिन खान ने दोनों को बांध सा लिया. और मुंबई वह मैच पांच रन से हार गई.

बात टीम के आखिरी लीग मैच की करें, तो मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. SRH के लिए मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा ने बेहतरीन बैटिंग की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़ डाले.

मयंक ने 83 जबकि विवरांत ने 69 रन बनाए. हालांकि इसके बाद भी ये टीम 20 ओवर्स में 200 तक ही पहुंच पाई. और जवाब में मुंबई के लिए कैमरन ग्रीन ने 47 गेंदों पर 100 रन बना डाले. टीम ने दो ओवर बाक़ी रहते ही जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंदों पर 56 रन बनाए.

वीडियो: IPL 2023: रोहित शर्मा को पंजाब किंग्स ने ट्रोल किया, बदले में MI ने गंदा रुला दिया!