The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सूर्या की सेंचुरी के बाद भी उन्हें मैन ऑफ द मैच नहीं मिलना चाहिए था?

ट्विटर पर तो यही बात चल रही.

post-main-image
राशिद को मैन ऑफ द मैच दिलाना चाहते थे लोग (पीटीआई)

सूर्यकुमार यादव. बेहतरीन सेंचुरी मार मुंबई को जीत दिलाने वाले सूरमा. सूर्या ने इस मैच में सिर्फ़ 49 गेंदों पर 103 रन बनाए. अब इस पारी के बाद तो सभी ने मान ही लिया होगा कि उन्हें मैन ऑफ द मैच मिलेगा. मानना भी चाहिए. T20 मैच में सेंचुरी माना बड़ी बात होती है.

लेकिन ये मानना पहली पारी तक ही ठीक था. क्योंकि दूसरी पारी में राशिद खान ने सबकुछ बदल दिया. सामने वाली टीम ने बीस ओवर में 218 बनाए. इसके बावजूद राशिद ने अपने चार ओवर्स के क़ोटे में सिर्फ़ 30 रन देकर चार विकेट ले डाले. लेकिन असली बवाल उन्होंने दूसरी पारी में किया.

राशिद ने गेंद से ज्यादा बवाल बल्ले से मचाया. उन्होंने सिर्फ़ 32 गेंदों पर 79 रन कूट डाले. इसमें 10 छक्कों के साथ तीन चौके भी शामिल रहे. अब आप बताइए. मैन ऑफ द मैच किसे मिलना चाहिए? इस कमाल के प्रदर्शन के बावजूद राशिद को मैन ऑफ द मैच नहीं दिया गया.

और इसी बात ने ट्विटर पर बहस करा दी. पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने ट्वीट किया,

‘आज रात के लिए राशिद खान मेरे मैन ऑफ द मैच हैं. क्या अविश्वसनीय ऑल राउंड परफॉर्मेंस.’

स्पोर्ट्स कॉमेंटेटर सुनील तनेजा ने ट्वीट किया,

‘मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से दिया जाना चाहिए था. SKY अद्भुत थे, लेकिन राशिद तो असाधारण थे.’

एक अन्य फ़ैन ने सूर्या से माफी मांगते हुए लिखा,

‘माफ करें सूर्यकुमार यादव, लेकिन राशिद खान को मैन ऑफ द मैच मिलना चाहिए. पहले तो उन्होंने सड़क जैसी पिच पर चार विकेट निकाले. और फिर कठिन हालात में कमाल की फिफ्टी मारी. क्या क्रिकेटर हैं.’

एक अन्य फ़ैन ने ट्वीट किया,

‘राशिद खान सच में एक फ़ाइटर हैं. वह सच में अपनी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच डिजर्व करते थे.’

एक और फ़ैन ने कुछ ऐसी ही बात लिखते हुए ट्वीट किया,

‘आज का मैन ऑफ द मैच राशिद होने चाहिए.’

एक अन्य व्यक्ति ने इस साल के अन्य मैचेज का उदाहरण देते हुए ट्वीट किया,

‘IPL ने इस साल हारी हुई टीम्स के प्लेयर्स को प्लेयर ऑफ द मैच देने की शुरुआत की थी. और उन्हें आज भी वही करना चाहिए था. SKY ने एक कमाल की पारी खेली, लेकिन ये भी देखिए कि राशिद ने क्या किया. इस पिच पर 30 रन देकर चार विकेट लेना बेहतरीन है, और फिर उन्होंने इस गेम में सबसे ज्यादा छक्के भी मारे.’

एक अन्य फ़ैन ने तो राशिद की सारी उपलब्धियां गिनवा डालीं. इन्होंने लिखा,

‘उन्होंने बेस्ट कैच लिया. उनके पास पर्पल कैप है. और उन्होंने स्काई की पारी भी खराब ही कर दी. पूरी तरह से. उसके पास मैन ऑफ़ द मैच अवॉर्ड छोड़कर सबकुछ है. वह इसे डिज़र्व करते थे.’

एक और फैन ने लिखा,

‘सूर्यकुमार यादव के लिए कोई अनादर नहीं है लेकिन राशिद खान ने कमाल की परफॉर्मेंस दी और वह मैन ऑफ द मैच डिज़र्व करते थे.’

मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 218 रन बनाए. जवाब में राशिद और डेविड मिलर ने कोशिश तो की. लेकिन मुंबई को 27 रन से जीतने से नहीं रोक पाए.

 

वीडियो: विराट कोहली से झगड़े के बाद नवीन उल हक ने पहली बार इंटरव्यू में क्या कह दिया?