The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

LSG को भारी पड़ी साइ सुदर्शन की तारीफ़, लोगों ने दे डाले आम ही आम!

जवाब तो LSG से भी आया है.

post-main-image
लखनऊ को भारी पड़ी साइ की तारीफ (ट्विटर)

लखनऊ सुपर जाएंट्स. इनका सब ठीक चल रहा था. फिर इनके बोलर नवीन उल हक़ ने किंग कोहली से पंगा ले लिया. और इसके बाद से ना सिर्फ़ नवीन बल्कि इस टीम के भी हाल बिगड़ गए. स्टेडियम तो स्टेडियम, ये लोग ट्विटर पर भी लगातार ट्रोल हो रहे हैं.

और ऐसा ही कुछ हुआ चेन्नई बनाम गुजरात IPL2023 Final मैच में. इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और उनका ये फैसला कम से कम आधे मैच तक तो गलत ही लगा. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 215 रन कूट डाले.

और उनके इस स्कोर में बड़ा हाथ रहा तमिलनाडु से आने वाले 21 साल के साइ सुदर्शन का. गुजरात के लिए नंबर तीन पर बैटिंग करने आए सुदर्शन ने सिर्फ़ 47 गेंदों पर 96 रन बना डाले. उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद स्पीड पकड़ी, तो चेन्नई के बोलर्स उन्हें रोक ना पाए.

और इन्हीं की तारीफ़ के बाद LSG को ट्विटर पर ट्रोल कर दिया गया. साइ की तारीफ़ में लखनऊ ने ट्वीट किया,

‘47 गेंद पर 96. स्ट्राइक रेट, वो क्या होता है?!’

और इस ट्वीट के नीचे लोगों ने लखनऊ की ट्रोलिंग शुरू कर दी. एक फ़ैन ने आम के ठेले पर खड़े व्यक्ति की शक्ल पर नवीन उल हक़ का चेहरा लगाकर ट्वीट किया,

‘चलो, कितने दर्जन दूं?’

एक और यूजर ने ट्वीट किया,

‘200 किलो आम’

एक और यूजर ने ट्वीट किया,

‘मैंगो मैन’

तो एक सज्जन ने रिप्लाई में आम का GIF ही लगा दिया.

इन तमाम आमों से परेशान लखनऊ ने अगले ट्वीट में अपनी शिकायत भी दर्ज करा दी. वो भी एक मशहूर मीम के जरिए. उन्होंने वेलकम फिल्म के उदय भाई का मशहूर सीन लगाकर लिखा,

‘एडमिन- अच्छा खेले साइ सुदर्शन.
रिप्लाई: 😂

और फिर बेचारे इस ट्वीट पर भी ट्रोल हुए. हालांकि इस बार एडमिन ने ट्रोल करने वालों को जबाव भी दिया. एक यूजर ने लिखा,

‘यही तो मैंगो उल हक़ की लेगेसी है.’

जवाब आया,

‘आठ मैच, ग्यारह विकेट, 7.82 इकॉनमी. लेगेसी, जो हमें याद है.’

एक और फ़ैन ने ट्वीट किया,

‘अपने प्लेयर का मजाक बनाते. अजीब ही हो.’

जवाब आया,

‘हम नवीन और अपने सारे लड़कों से प्यार करते हैं. हमें बस ये हास्यास्पद लगा है कि कोई भी ट्वीट हो, लोग आमों की ही बात करते हैं.’

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘उन सभी लोगों को प्लेऑफ में MI के खिलाफ़ लिए गए चार विकेट देखने चाहिए.’

इस बार लखनऊ ने चार फायर इमोजी के साथ जवाब दिया.

एक और फ़ैन ने लिखा,

‘ये नवीन हैं जो IPL के बाद आम बेच रहे हैं.’

इस ट्रोलिंग से इतर मैच की बात करें तो गुजरात के लिए सुदर्शन के अलावा शुभमन गिल ने 39, ऋद्धिमान साहा ने 54 और हार्दिक पंड्या ने 21 रन बनाए. चेन्नई के लिए मतीशा पतिराना ने दो, दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट निकाला.