The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पाकिस्तान के खिलाफ़ वर्ल्ड कप में नहीं जीत पाएगा भारत?

न्यूज़ीलैंड को हराकर ज्यादा खुश ना हो भारत!

post-main-image
भारत ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड का क्लीन स्वीप किया था (पीटीआई फोटो)

इंडियन क्रिकेट टीम सही फॉर्म में है. कम से कम वनडे क्रिकेट में तो ऐसा शत-प्रतिशत दिख रहा है. भारत ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराया है. इसी बरस वर्ल्ड कप होना है और इससे पहले वर्ल्ड नंबर वन के खिलाफ़ मिली ये जीत काफी उम्मीद जगाती है. लेकिन पाकिस्तानी दिग्गज आक़िब जावेद अलग सोचते हैं.

जावेद का मानना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के आगे पस्त हो जाएगी. क्योंकि पाकिस्तान के पास बेहतर बोलर्स हैं. जावेद को ये भी लगता है कि बड़े इवेंट्स में पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत को कड़ी टक्कर दी है. और भारतीय पिचेज पर पाकिस्तान को कोई समस्या नहीं होने वाली. जावेद ने न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के पेस अटैक की तुलना भी की.

जावेद ने जियो टीवी पर कहा,

'पाकिस्तान ने हमेशा ही भारत को कड़ी टक्कर दी है. जब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगी, तो उन्हें ऐसी पिचेज पर कोई समस्या नहीं आने वाली. भले ही भारत ने हाल ही में हुई वनडे सीरीज़ में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ बहुत से रन बनाए हैं. लेकिन पाकिस्तान की बोलिंग न्यूज़ीलैंड जैसी नहीं है, कि इंडियन बैट्समैन चार सौ रन बना लें.'

PSL में लाहौर क़लंदर्स को कोचिंग दे रहे जावेद ने PCB से अपील करते हुए कहा है कि वो लोग वर्ल्ड कप तक पाकिस्तान की स्क्वॉड में बदलाव ना करें. उन्होंने यह भी दावा किया कि 2023 वर्ल्ड कप में टीम्स को पाकिस्तान के खिलाफ़ 300 चेज करने में दिक्कत होगी. जावेद ने कहा,

'पाकिस्तान क्रिकेट टीम वनडे में अच्छी है क्योंकि इनके पास बोलिंग का एडवांटेज है. शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह पूरी तरह फिट हैं. इससे टीम का फायदा होगा. पाकिस्तान के पास शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ भी हैं, इसलिए फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर की जरूरत नहीं होगी. अगर पाकिस्तान 300 रन बना लेता है, तो बाकी टीम्स के लिए इसे चेज करना बहुत मुश्किल होगा.'

आंकड़े देखें तो इस बरस पाकिस्तान ने सिर्फ तीन वनडे मैच खेले हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ हुए इन तीन में से दो मैच में पाकिस्तान को हार मिली थी. जबकि साल 2022 में खेले गए नौ मैच में पाकिस्तान सिर्फ़ एक मैच हारा था.

वीडियो: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वो क़िस्सा, जब टीम ने अपने ही कप्तान को जमकर सुनाया होगा!