The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

T20 World Cup से बाहर होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा?

जसप्रीत बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हुए.

post-main-image
जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल (AP)

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). इंडियन पेस अटैक की बैकबोन कहे जाने वाले फास्ट बोलर T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार, 3 अक्टूबर को इस बात की घोषणा की. इस तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से मेगा इवेंट से बाहर रहना होगा. 

T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब जसप्रीत बुमराह का बयान सामने आया है. उन्होंने मंगलवार, 4 अक्टूबर को ट्वीट कर इंडियन क्रिकेट फैन्स से अपने मन की बात शेयर की है. ट्विटर पर एक मैसेज में जसप्रीत बुमराह ने कहा, 

‘मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि मैं इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हो पाऊंगा. लेकिन मैं अपने चाहने वालों की शुभकामनाओं और सहयोग का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. अपनी रिकवरी के दौरान मैं घर बैठकर ही ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान को सपोर्ट करता रहूंगा’

इससे पहले BCCI की मेडिकल टीम ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की थी कि वे वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं.  भारतीय बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, 

'BCCI ने मेडिकल टीम की रिपोर्ट के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर रखने का फैसला किया है. यह फैसला सभी तरह की जांच और विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लिया गया है.स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण जसप्रीत बुमराह पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं. अब बोर्ड जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी.' 

# स्ट्रेस फ्रैक्चर आखिर होता क्या है?

शरीर की हड्डी एक लिविंग टिश्यू होती हैं. जिस पर अगर बॉडी का बहुत ज़्यादा दबाव डाला जाए तो वो चोटिल हो सकती है. ऐसे में सूजन वाले सेल्स का बढ़ना या फिर हड्डियों में सूजन आना बोन स्ट्रेस इंजरी या स्ट्रेस रिएक्शन कहलाता है. लेकिन ये सूजन उस टाइम फ्रैक्चर में बदल जाता है, जब इस पर ध्यान नहीं दिया जाता, क्योंकि कॉर्टेक्स यानी हड्डी की बाहर वाली मोटी परत फट जाती है. तेज़ गेंदबाजों की पीठ के निचले हिस्से में ऐसा फ्रैक्चर होता है. रीढ़ की हड्डी को खींचने और उसे दबाने से इस हिस्से पर दबाव पड़ता है.

#Shami कर सकते हैं Bumrah को रिप्लेस!

बुमराह इससे पहले भी पीठ की दर्द से परेशान रहे हैं. साल 2019 में उन्हें इसी वजह से तीन महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था. कई रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बुमराह को 4-6 महीने तक भी क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज टीम में बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

जसप्रीत बुमराह की जगह उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज जाएंगे ऑस्ट्रेलिया