The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

हार्दिक पंड्या होंगे टीम इंडिया के अगले कप्तान?

हार्दिक की कप्तानी पर ये बोले विलियमसन.

post-main-image
हार्दिक पंड्या और विलियमसन (AP/Twitter)

T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के हाथ एक बार फिर असफलता लगी. और टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर वापस लौटी. ग्रुप स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम के नॉकआउट मुकाबलों में फेल होने का सिलसिला इस बार भी बरकरार रहा. जिसके बाद पूरी टीम और खासकर रोहित शर्मा फ़ैन्स के निशाने पर आ गए.

वर्ल्ड कप के बाद ये कयास लगने शुरू हो गए कि रोहित की जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को T20I टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. जिसको लेकर अब न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane williamson) की प्रतिक्रिया सामने आई है.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ होने वाली T20I और वनडे सीरीज़ के लिए इंडियन टीम उनकी सरजमीं पर पहुंच चुकी है. टीम इस दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को वेलिंगटन में होने वाले T20I मुकाबले से करेगी. इस दौरे पर T20I टीम की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है. और इस सीरीज से पहले कीवी टीम के कप्तान ने हार्दिक की जमकर तारीफ की है.

# Williamson ने की Pandya की तारीफ

केन विलियमसन के मुताबिक हार्दिक पंड्या दुनिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में से एक हैं. उन्होंने प्राइम वीडियो पर बात करते हुए कहा,

‘हार्दिक जाहिर तौर पर खेल के सुपरस्टार हैं. मैंने कई मौकों पर उनके खिलाफ खेला है. वह दुनिया के बड़े मैच विजेताओं में से एक है. वह एक ऐसे ऑलराउंडर हैं, जो बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. साथ ही उनके बल्ले पर गेंद भी अच्छी आ रही है. वह एक स्पेशल क्रिकेटर हैं.’

इसके साथ ही विलियमसन ने कहा कि हार्दिक को रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों द्वारा मार्गदर्शन मिल सकता है. उन्होंने कहा,

‘जहां तक उनकी कप्तानी की बात है तो मैं उनके साथ नहीं खेला हूं, इसलिए मुझे ज्यादा कुछ नहीं पता. लेकिन उन्हें IPL में काफी सफलता मिली है. भारतीय टीम में लीडरशिप के लिहाज से कई महान और अनुभवी खिलाड़ी मिले हैं. इसलिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के मार्गदर्शन से उन्हें काफी मदद मिलेगी.’

इसके साथ ही न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने तेज गेंदबाज़ उमरान मलिक की भी खूब तारीफ की. विलियमसन ने कहा,

‘उमरान काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. पिछले साल IPL के दौरान हमने उनकी स्पीड और प्रतिभा को देखा था. अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं जो कि एक बड़ी कामयाबी है. मुझे लगता है जब आपके पास बतौर तेज़ गेंदबाज़ 150 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकने की काबिलियत हो, फिर यह काफी मजेदार हो जाता है.’

# 18 नवंबर से शुरू हो रही T20I सीरीज़

इंडियन टीम इस दौरे पर 3-3 मैच की T20I और वनडे सीरीज़ में हिस्सा लेगी. भारत टीम दौरे की शुरुआत 18 नवंबर को वेलिंगटन में होने वाले T20I मुकाबले से करेगी. वहीं वनडे सीरीज़ की शुरुआत 25 नवंबर से होगी. जिसका आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा ने जो गुस्सा आज दिखाया, वो पहले दिखाते तो वर्ल्ड कप ऐसे नहीं हारते!