The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Asia Cup 2022: मैच से पहले ही ये बयान देकर राहुल ने पाकिस्तान को टेंशन में डाल दिया!

इंडिया-पाकिस्तान 28 अगस्त को आमने-सामने होंगे

post-main-image
केएल राहुल (फाइल)

टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में होने वाले इंडिया-पाकिस्तान (IndvsPak) मैच से पहले मीडिया से बात की. इस बातचीत के दौरान राहुल ने कहा कि इस मैच में भारत, पाकिस्तान को हराने उतरेगा. राहुल ने कहा है कि पिछली बार पाकिस्तान ने उन्हें हरा दिया था. इस बार टीम इंडिया को जवाब देना है. राहुल ने विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की इंजरी पर भी बात की.

ANI ने राहुल को कोट करते हुए लिखा -

‘बतौर प्लेयर्स और इंडियन टीम का हिस्सा होते हुए हम हमेशा इंडिया-पाकिस्तान मैच का इंतज़ार करते हैं. क्योंकि हमारा मुकाबला ICC टूर्नामेंट्स में ही होता है. ये हमेशा रोमांचक होता है. हमारे लिए पाकिस्तान जैसी अच्छी टीम के खिलाफ़ खेलना एक अच्छा चैलेंज है. जैसा की हम सब जानते हैं, इस मैच से बहुत सारा इतिहास जुड़ा हुआ है. हमारी राइवलरी और मैच में अच्छी इंटेनसिटी रहती है. बतौर प्लेयर्स, हम हमेशा इस मैच के बारे में सोचते हैं और ये हमारे लिए एक अच्छा चैलेंज है.’

राहुल ने इंडिया की अटैकिंग अप्रोच पर भी बात की. उन्होंने कहा -

‘इंडियन टीम की नई अप्रोच देखकर मज़ा आता है. ये पिछले वर्ल्ड कप के बाद शुरू हुआ है. हम सब कप्तान की बात सुन रहे हैं और ऐसे ही खेलते रहेंगे.’

राहुल ने इसके बाद उस सवाल का जवाब दिया, जो हर इंडियन फ़ैन के दिमाग में चल रहा है. वो सवाल है विराट कोहली की फॉर्म को लेकर. कोहली की फॉर्म पर सवाल किए जाने पर राहुल ने कहा -

‘हम सब चाहते हैं कि विराट फॉर्म में वापस आएं. हम इसके लिए परेशान नहीं हैं. उनका माइंडसेट अब भी वैसा ही है. वो इंडिया के लिए मैच जीतना चाहते हैं - जैसा वो सालों से करते आए हैं. विराट वर्ल्ड-क्लास प्लेयर हैं. बाहर से लोग जो देखते हैं, उससे उनपर कोई असर नहीं होता. विराट ने अपने लिए बेहतरीन मापदंड सेट किए हैं. वो भूखे हैं और इंडिया के लिए मैच जीतना चाहते हैं.’

केएल ने आगे कहा -

‘हम कमेंट्स पर बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. इन चीज़ों से एक प्लेयर को बहुत फर्क नहीं पड़ता. विराट जैसे वर्ल्ड-क्लास प्लेयर को बाहर के लोग क्या कह रहे हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्हें हाल ही में एक छोटा-सा ब्रेक मिला है और वो अपने गेम पर ध्यान दे रहे हैं.’

शाहीन अफ़रीदी एशिया कप से घुटने की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इस पर बात करते हुए राहुल ने कहा -

‘शाहीन एक वर्ल्ड-क्लास बॉलर हैं. अगर वो खेलते तो हमे अच्छा लगता. लेकिन वो बाहर हो गए.’

इंडिया और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. ये दोनों टीम्स का एशिया कप 2022 में पहला मैच होगा.

जिस टीम के लिए डर रहे हो, वही टीम एशिया कप डिफेंड कर लेगी!