The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

अपने स्ट्राइक रेट पर केएल राहुल ने जो कहा, वो सुनकर फ़ैन्स खुश हो जाएंगे!

राहुल के इंटेंट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

post-main-image
केएल राहुल (फाइल)

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज़ 20 सितंबर से शुरू हो रही है. दोनों टीम्स पहले T20I के लिए मोहाली पहुंच चुकी हैं. और ट्रेनिंग कर रही हैं. इस मैच से ठीक पहले इंडियन टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने फ़ैन्स की एक बड़ी चिंता दूर करने की कोशिश की है. राहुल ने कहा है कि वो अपने स्ट्राइक रेट पर काम कर रहे हैं.

हाल ही में ख़त्म हुए एशिया कप 2022 में राहुल की बैटिंग ने टीम को निराश किया था. हालांकि आखिरी मैच में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ राहुल ने 62 रन की पारी खेली थी. लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ़ ग्रुप स्टेज मैच में राहुल ने 39 बॉल में 36 रन बनाए थे. फ़ैन्स ऐसा मानते हैं कि राहुल के पास टेक्नीक तो कमाल की है, पर इंटेंट नहीं है. राहुल ने एशिया कप के दौरान पांच मैच में सिर्फ 132 रन बनाए थे.

राहुल से मोहाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल किया गया. जवाब में राहुल ने कहा,

‘ये ऐसी चीज़ है जिस पर हर प्लेयर काम करना चाहता है. कोई भी परफेक्ट नहीं होता. हर कोई कुछ न कुछ बेहतर करने की कोशिश कर रहा होता है. स्ट्राइक रेट को ओवरऑल बेसिस पर लिया जाता है. कोई ये नहीं देखता कि जब कोई प्लेयर 200 की स्ट्राइक रेट से खेलता है तो क्या वो जरूरी होता है, या वो 120-130 की स्ट्राइक रेट से भी खेलकर टीम को जिता सकता है. ये कोई एनलाइज नहीं करता.’

इसी बातचीत में राहुल ने आगे कहा,

‘हां, मैं इस पर काम कर रहा हूं. हर प्लेयर का रोल पिछले 10-12 महीनों में क्लियर कर दिया गया है. और हम सब अपने-अपने रोल्स निभाने पर काम कर रहे हैं. मैं बतौर ओपनिंग बैट्समैन बेहतर बनने की कोशिश कर रहा हूं. मैं जब भी बैटिंग करने जाऊं, तब अपनी टीम के लिए इंपैक्ट बनाऊं.’

इसी टॉपिक पर बात करते हुए राहुल ने आगे कहा,

‘आलोचना कई चीज़ों की हो सकती है. पर ज्यादा जरूरी ये है ड्रेसिंग रूम में आपके बारे में आपके कैप्टन, आपके कोच और टीममेट्स क्या सोचते हैं. सिर्फ हमें पता है कि किस प्लेयर का क्या रोल है. हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है, पर हम हर मैच में सफल नहीं हो सकते. हमने एक ऐसा माहौल बनाया है जिसमें प्लेयर्स गलती करने से या फेल होने से डरते नहीं हैं.’

राहुल ने इसके बाद अपनी आलोचना पर भी बात की. राहुल ने कहा,

‘हमारी आलोचना कोई भी कर सकता है, पर हमसे ज्यादा हमारी आलोचना कोई नहीं करता होगा. हम अपने देश के लिए खेल रहे हैं, और हम अपने देश के लिए मैच जीतना चाहते हैं, वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. ये सारी चीज़ें हमारी भीतर भी है, और ये न कर पाने से हमें बुरा लगता है.

हमारी टीम में क्या चलता है, वो ज्यादा जरूरी है. हमारे कोच और कैप्टन लगातार प्लेयर्स को मोटिवेट करते हैं. सिर्फ तब नहीं जब कोई अच्छा प्रदर्शन करता है, बल्कि तब भी, जब कोई बुरे दौर से गुजर रहा हो. किसी भी प्लेयर को खराब दौर में थोड़ा सा सपोर्ट ही चाहिए होता है.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन टीम तीन मैच की T20I सीरीज़ खेलने वाली है. इस सीरीज़ का पहला मैच मोहाली में 20, दूसरा मैच 23 को नागपुर और तीसरा मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है.

क्या है एशिया कप से टीम इंडिया के बाहर होने की असली वजह?