विधानसभा चुनावों के रिजल्ट में AIUDF को 12 सीटें मिली हैं. अन्य को 2 सीट मिली हैं. चुनावी रुझान आने के बाद ही बीजेपी वाले खुश हो गए. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर असम में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट सर्बानंद सोनोवाल असम के लोगों को थैंक्यू कहा. वैसे बता दें कि बीजेपी में प्रचार को इस बार संभाला था हेमंत बिश्व सरमा ने.पिछली बार का स्कोर क्या था? असम में पिछली बार कांग्रेस को 78 और AIUDF को 18 सीटें मिली थीं, जबकि BJP को बस 5 सीटें मिली थीं. मौलाना किंगमेकर बनने चले थे, सारा भौकाल घुस गवा सर्बानंद सोनोवाल: फुटबॉल-बैडमिंटन का खिलाड़ी और असम का भावी CM
Advertisement