The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ से पहले बड़ी मुश्किल में फंस गए मोहम्मद सिराज, फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ?

सिराज को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में चुना गया है

post-main-image
मोहम्मद सिराज (Getty)

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में जीत हासिल करने के बाद स्वदेश लौट चुकी है. जहां इंडियन टीम अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली T20 और वनडे घरेलू सीरीज़ की तैयारियों में जुट गई है. हालांकि इसके शुरू होने से ठीक पहले पेस बोलर मोहम्मद सिराज़ (Mohammad Siraj) बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. बांग्लादेश से वापस भारत लौटने के दौरान उनका बैग गायब हो गया है. जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी है.

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को 2-1 से हार मिली. वहीं टेस्ट सीरीज़ में इंडियन टीम ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया. दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम 26 दिसंबर को वापस अपने देश लौटी. इंडियन पेसर ने ढाका से मुंबई के लिए वाया दिल्ली एयर विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ी थी. लेकिन इस दौरान उनका एक बैग गुम हो गया.

#Siraj ने ट्वीट कर दी जानकारी

मोहम्मद सिराज के मुताबिक बैग गुम होने के दो दिन बाद भी अभी तक उन्हें इस बारे में एयरलाइंस की तरफ से कोई अपडेट नहीं दी गई है. उन्होंने एयरलाइंस को टैग कर लिखा,

''मैं 26 दिसंबर को फ्लाइट नंबर यूके 182 और यूके 951 में ढाका से दिल्ली होते हुए मुंबई आ रहा था. चेक इन के समय मेरे पास तीन बैग थे, जिनमें से एक गुम हो गया. मुझे आश्वस्त किया गया था कि बैग मिल जाएगा और बिना देरी के मुझ तक पहुंच जाएगा. हालांकि अब तक मुझे इस बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है.''

इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए एयरलाइन से रिक्वेस्ट किया कि जितनी जल्दी हो सके उनका सामान हैदराबाद भेज दिया जाए. उन्होंने लिखा,

''उस बैग में मेरी सभी जरूरी चीजें थीं. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप उसे खोजने की प्रक्रिया शुरू करें और जितनी जल्दी हो सके उसे हैदराबाद भेज दें.''

इंडियन पेसर के इस ट्वीट के बाद एयरलाइंस ने भी बिना देरी किए अपना जवाब दिया है. विस्तारा ने लिखा, 

''मिस्टर सिराज, यह सुनना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है. कृपया आश्वस्त रहें हमारा स्टाफ आपका बैग तलाशने और उसे आप तक पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश करेगा. आप अपना नंबर हमें भेज दें, जिससे आपसे संपर्क साधा जा सके.''

सिराज ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने छह विकेट हासिल किए. उनका बेस्ट 20 रन देकर तीन विकेट रहा. अब अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में नजर आएंगे. 

वीडियो: मोहम्मद सिराज ने खुद बता दिया कि लिटन दास को गुस्सा क्यों आया