The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

धोनी ने इस प्लेयर का... धोनी की कप्तानी की फिर तारीफ़ हुई है

धोनी की कप्तानी में CSK बना चैंपियन.

post-main-image
धोनी की कप्तानी में CSK बनी चैंपियन (पीटीआई फाइल)

अंबाती रायुडु रिटायर हो गए हैं. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ IPL2023 जीतने के बाद रिटायर होने का फैसला किया. रायुडु ने फाइनल से पहले ही बता दिया था कि यह उनका आखिरी गेम होगा. और अब रिटायरमेंट के बाद पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने उनकी खूब तारीफ़ की है.

साथ ही चोपड़ा ने रायुडु के अच्छे इस्तेमाल के लिए महेंद्र सिंह धोनी को भी सराहा. 37 साल के रायुडु के लिए IPL2023 बहुत अच्छा नहीं गया. लेकिन उन्होंने फाइनल में सिर्फ़ आठ गेंदों पर 19 रन की पारी खेली. और इस पारी ने बाद में चैंपियन बनने में चेन्नई की बड़ी मदद की.

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रायुडु पर बात की. और कहा कि उन्होंने बेहतरीन अंदाज में अपना करियर खत्म किया. चोपड़ा बोले,

'अपना आखिरी गेम खेलने के बाद काफी कम लोगों के हाथ में ट्रॉफ़ी होती है. धोनी ने इस साल उन्हें बहुत अच्छे से यूज किया. उन्होंने तय किया कि अगर चेन्नई बाद में बैटिंग करेंगी तो वो इम्पैक्ट प्लेयर होंगे. और अगर वे पहले बैटिंग करेंगे तो रायुडु फील्डिंग नहीं करेंगे. जो उन्होंने आखिरी मैच खेला. और चेन्नई टूर्नामेंट जीती, तो उनकी पारी बहुत महत्वपूर्ण थी.'

फाइनल में रायुडु की पारी की तारीफ़ करते हुए चोपड़ा बोले,

'आउट होने से पहले उन्होंने तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका जड़ा. तीन गेंदों में 16 रन. आपको आखिरी दो गेंदों में दस रन चाहिए थे. अगर उन्होंने उन तीन गेंदों में कुल 10 रन ही बनाए होते, तो आपको आखिरी दो गेंदों में 16 रन चाहिए होते, जो चेज करना संभव नहीं होता.'

रायुडु ने 13वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर मोहित शर्मा को दो छक्के और एक चौका जड़ा. हालांकि बाद में CSK ने लगातार गेंदों पर उनका और धोनी का विकेट गंवा दिया, लेकिन जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर उन्हें जीत दिला दी.

ट्रॉफ़ी जीतने के बाद धोनी ने जडेजा और रायुडु को ट्रॉफ़ी कलेक्ट करने के लिए बुलाया. बाद में रायुडु ने इसके पीछे के कारण का खुलासा किया. उन्होंने NDTV से बात करते हुए कहा,

'सेरेमनी से पहले, उन्होंने मुझे और जड्डू को बुलाया और कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रॉफ़ी उठाते वक्त हम दोनों उन्हें जॉइन करें. उन्हें लगा था कि हमारे साथ ये करने का वह सही मोमेंट था. यह उनकी ओर से सच में काफी स्पेशल था, मुझे नहीं लगता कि यह किसी और के साथ हुआ होगा. वह ऐसे ही व्यक्ति हैं, और ये बात दुनिया को पता है. ओवरऑल यह उनका जेस्चर था.'

रायुडु ने IPL के 204 मैच में 28.23 की ऐवरेज और 127.54 के स्ट्राइक रेट से 4348 रन बनाए थे. उनके नाम इस टूर्नामेंट में एक शतक और 22 अर्धशतक हैं. राडुयु CSK से पहले मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे. उन्होंने मुंबई और चेन्नई, दोनों के साथ तीन-तीन ट्रॉफ़ीज़ जीती थीं.