The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

धोनी जब CSK के लिए हुए भावुक और अंग्रेज खिलाड़ी सन्न रह गया!

बात पुरानी, लेकिन दिन छूने वाली है.

post-main-image
धोनी शुरू से ही CSK के साथ हैं (फाइल फोटो)

महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपरकिंग्स. IPL के सीजन में अलग-अलग बोलो तो भी लोग समझ जाते हैं कि ये तो एक साथ ही होंगे. इन दोनों का रिश्ता ही ऐसा है. IPL की शुरुआत से अभी तक, जिस भी सीजन CSK खेली है धोनी इस टीम की जर्सी में दिखे ही दिखे हैं.

हालांकि बीच में दो साल ऐसा भी हुआ, जब धोनी को किसी और टीम से खेलना पड़ा. और उस दौरान उन्होंने अपनी टीम, फ़ैन्स और ग्राउंड को बहुत मिस किया. इस बात का खुलासा किया है इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने. पीटरसन ने 14 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के आखिरी घरेलू लीग मैच के बाद कहा,

'वह इंस्पायरिंग हैं. आप उनके लिए अच्छा खेलना चाहते हैं. आप उनकी कप्तानी वाली टीम में अपना बेस्ट देना चाहते हैं. हमने ये बात कितने ही सालों तक देखी है. वह बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं और जब कप्तान इतना ध्यान रखे, तो सारे लोगों को यह महसूस होता है. यह चीज दिखती भी है.'

पीटरसन ने यह भी कहा कि धोनी ऑफ द फील्ड भी कमाल के व्यक्ति हैं. पीटरसन ने कहा,

'आप देखिए, कितने सारे लोग मैच के बाद भी रुके हैं. वो उनके व्यक्तित्व के लिए उन्हें छूना चाहते हैं. वह क्रिकेट फील्ड से दूर एक अतुल्य व्यक्ति हैं. यह कमाल का दृश्य है, बहुत भावुक करने वाला दृश्य. यह सच में कमाल की बात है.'

उन्होंने आगे बात करते हुए धोनी से जुड़ा एक क़िस्सा भी सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे पुणे के लिए खेलते वक्त धोनी सच में भावुक हो जाते थे. पीटरसन बोले,

'जब चेन्नई कुछ सालों के लिए सस्पेंड थी, मैंने MS के साथ राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेला था. जब चेन्नई जाने का मौका बना, वह बहुत भावुक थे क्योंकि वह सिर्फ़ इसी जगह खेलना चाहते थे. सिर्फ़ इसी जगह इन्वॉल्व होना चाहते थे. उनके मन में इस ग्राउंड, इस शहर और इस फ्रैंचाइज़ के लिए बहुत ज्यादा प्रेम है. वह सच में बहुत भावुक हो गए और यह बहुत बड़ी बात थी.'

बता दें कि धोनी साल 2016 और 2017 में पुणे के लिए खेले थे. उन्होंने इस टीम की कप्तानी भी की थी. हालांकि टीम मालिकों ने बाद में उनसे कप्तानी लेकर स्टीव स्मिथ को सौंप दी थी. उनकी कप्तानी में टीम ने साल 2017 का फाइनल खेला था. जहां उन्हें मुंबई इंडियंस ने एक रन से मात दी थी.

# MS Dhoni CSK

धोनी इस साल अपनी कप्तानी में CSK को फिर से प्ले-ऑफ तक लगभग पहुंचा चुके हैं. उनकी टीम इस बार एकदम नए पेस बोलर्स के साथ खेल रही है. लेकिन धोनी की कप्तानी में वो बोलर्स कमाल कर रहे हैं.

फिर चाहे मतीशा पतिराना हों, तुषार देशपांडे या फिर आकाश सिंह. इन बोलर्स ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साथ ही टीम की बैटिंग भी अच्छा कर रही है. तक़रीबन फ्लॉप बताए जा चुके शिवम दुबे इस सीजन स्पिनर्स का काल बनकर उभरे हैं.

तो वहीं टेस्ट तक सीमित कर दिए गए अजिंक्य रहाणे भी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. इनके साथ रुतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉन्वे की ओपनिंग जोड़ी भी बेहतरीन बैटिंग कर रही है. इनके दम पर टीम ने अपने 13 में से सात मैच जीते हैं. जबकि एक बारिश से धुल गया था.

वीडियो: RR 59 रन पर ऑल-आउट, IPL पॉइंट्स टेबल का अब ये हाल हो गया