The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

कोरोना, 2020 ओलंपिक और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर क्या बोले थे नास्त्रेदमस?

बातें तो सही ही बोली थीं.

post-main-image
नई भविष्यवाणी के लिए टॉपिक सोचते Nostradamus, UEFA Nations League की ट्रॉफी के साथ खड़े Cristiano Ronaldo, बीच में ओलंपिक का प्रतीक Olympics Rings और सबसे नीचे जर्मनी में बिक रहे Corona Pancakes

नास्त्रेदमस. मैन, मिथ, लेजेंड. जलवा ऐसा कि नाम लिया और चुरकी खड़ी. भाई कई सौ साल पहले मर चुका है लेकिन भौकाल आज भी वैसा ही है. नाम लिख दो, लोग कूद पड़ते हैं. साल 2012 में खत्म होने से बची दुनिया का नहीं पता लेकिन नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां साल 3797 तक चलेंगी.
चार मई 1555 को पहली बार नास्त्रेदमस की किताब छपी. ऐसी कंटास छपी कि जिस दिन छपकर निकली, लोग लाइन लगाए खड़े थे. कंटास हमारे यहां गज़ब की चीजों को बोलते हैं. किताब पर लौटें तो एक दिन में ही पहला एडिशन आउट ऑफ स्टॉक हो गया. एंड माइंड यू, ये कोई चाइनीज मोबाइल की सेल नहीं थी. एक वो दिन था, एक आज का दिन है. दुनिया में कुछ भी होता है तो लोग तुरंत गूगल देवता से पूछते हैं- इस पर नास्त्रेदमस ने क्या कहा था? और 100 में से 120 बार उन्हें कुछ ना कुछ मिल ही जाता है.

# ओलंपिक पर नास्त्रेदमस

मौजूदा गूगल ट्रेंड्स देखेंगे तो हर तरफ कोरोना दिखेगा. थोड़ी जगह बचेगी तो उसमें ओलंपिक्स, IPL, चैंपियंस लीग, जैसे तमाम स्पोर्टिंग इवेंट्स दिखेंगे. क्यों दिखेंगे, क्योंकि रोमन साम्राज्य के बनाए कोलोजियम अब स्टेडियम बन चुके हैं. और इन स्टेडियमों में खेलते हैं खिलाड़ी. लगातार अंतराल पर इन खिलाड़ियों के बड़े-बड़े जमावड़े होते हैं. इन जमावड़ों में सबसे बड़ा होता है ओलंपिक.
चार साल में एक बार होने वाला ओलंपिक इस बार पांच साल बाद होगा. ऐसे ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL इस साल नहीं हो पाएगी, ऐसा अंदेशा है. दुनिया की सबसे बड़ी क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता चैंपियंस लीग भी इस साल नहीं हो पाएगी. चार साल में एक बार होने वाला यूरोप का सबसे बड़ा फुटबॉल कंपटिशन यूरो कप रद्द हो चुका है. इसी की बराबरी में होने वाला लैटिन अमेरिका का फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा अमेरिका भी अगले साल होगा.
Olympics Torch 800
2021 में होने वाले Tokyo2020 Olympics की मशाल जिसे अंग्रेजी में Torch कहते हैं.

इतने बड़े-बड़े इवेंट्स टले तो हमने सोचा कि नास्त्रेदमस जी ने इनके बारे में कुछ तो कहा होगा. फिर शुरू हुआ वो काम जो आईटी सेल वाले कभी नहीं करते- रीसर्च. रीसर्च में पता चला कि नास्त्रेदमस ने अपनी किताब में 12 सेंचुरीज में कुल 1200 चौपाइयां लिखी थीं. माना जाता है कि इनमें से बस 955 बची हैं. हमने पहली सेंचुरी पढ़नी शुरू की. इसमें 11वीं चौपाई में हमें कुछ मिला. इसमें लिखा था

'इंद्रियों, हृदय, पैरों और हाथों की गतियों का अनुबंध होगा नेपल्स, लीओं और सिसिली से. तलवारें चलेंगी, बाढ़ आएगी इसमें कमजोर बुद्धि के चलते महान रोमन लोग डूब जाएंगे, क़त्ल कर दिए जाएंगे या फिर मर जाएंगे.'

अब दुनिया में फैला है कोरोना, जिससे परेशान हैं इंद्रियां. फुटबॉल कंपटिशन को हटा दें तो टोक्यो ओलंपिक के होस्ट वेन्यूज को बांटा गया था तीन भागों में- हेरिटेज ज़ोन, टोक्यो बे ज़ोन और आउटलाइंग ज़ोन (गेम्स विलेज से 5 मील से ज्यादा की दूरी वाला) ये हो गए नेपल्स, लीओं और सिसिली. तलवारें खूब चलीं, एथलीट्स, और IOC में. बाढ़ आई, आंसुओं की. कमजोर बुद्धि वाले रोमन यानी इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) के लोग डूब गए.

# कोरोना पर नास्त्रेदमस

दूसरी सेंचुरी की 53वीं चौपाई,

समुद्री शहर का महान प्लेग सिर्फ खून की मौत का बदला लेने तक नहीं रुकेगा, बिना अपराध के निंदा का शिकार हुई महान महिला जो थी दिखावे से नाराज.

वुहान, चीन का समुद्री शहर है. कोरोना भी प्लेग की तरह छूने से फैलता है. जानवरों से फैली यह बीमारी ले रही है वुहान की एनिमल मार्केट में बिखरे रहने वाले जानवरों के खून का बदला. बिना अपराध के निंदा का शिकार हुई महिला यानी पेशेंट ज़ीरो, जिसे पहली बार कोरोना हुआ था.

कोरोना वायरस की पेशेंट ज़ीरो हैं चीन के वुहान शहर की 57 साल की महिला वेई गुइजियान. पेशेंट ज़ीरो यानी वो मरीज़, जिसमें किसी बीमारी के लक्षण सबसे पहले दिखते हैं. वेई वुहान के एक फूड मार्केट मे झींगा मछली बेचती हैं. उन्हें दिसंबर में इंफेक्शन हुआ था. https://t.co/hGhzmOiyul
 

— The Lallantop (@TheLallantop) March 30, 2020
 

# रोनाल्डो पर नास्त्रेदमस

इसमें चैंपियंस लीग, यूरो, IPL या कोपा अमेरिका पर कुछ खास नहीं दिखा. लेकिन यूरो और चैंपियंस लीग में खेलने वाले एक महान प्लेयर पर जरूर कुछ मिला. पढ़िए पहली सेंचुरी की 12वीं चौपाई में क्या मिला,

'जल्दी ही वहां बात होगी एक बेवफ़ा की, जो छोटे वक्त के लिए राज करेगा. गरीबी से बेहद तेजी से अमीरी की ओर उठेगा, वह एकाएक राजद्रोही और परिवर्तनशील बनेगा. यह आदमी वेरोना पर राज करेगा.'

अभी तक ना समझे हों तो जान लीजिए. यहां बात हो रही है पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की. बेवफा क्योंकि पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड और फिर रियल मैड्रिड छोड़ा. छोटे वक्त का राज- प्रीमियर लीग में जब तक थे, राज किया. बेहद गरीब परिवार में जन्मे और आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक. एकाएक राजद्रोही और परिवर्तनशील बने- जब किसी को उम्मीद नहीं थी तब रियल मैड्रिड छोड़ दिया. इटली के शहर वेरोना से सिर्फ तीन घंटे दूर तुरीन पर राज कर रहे हैं.

Breaking: Cristiano Ronaldo is leaving Real Madrid to sign with Juventus, the Spanish club announced. pic.twitter.com/tqNrCnjHKW
 

— SportsCenter (@SportsCenter) July 10, 2018
 

अगर आप यहां तक पहुंच गए हैं और अब हमें गालियां देने की सोच रहे हैं तो ठहरें. याद करें, इंदिरा गांधी की हत्या, नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना, सुनामी आना जैसी तमाम घटनाएं. जिनके घटते ही लोग नास्त्रेदमस की किताब से चार लाइनें उठा लाए. बांच दी. आपने मान ली. इस आर्टिकल से आपको समझ आ ही गया होगा कि सदियों पहले लिखी गई किसी किताब की चार लाइनों की अपने मन मुताबिक व्याख्या कर लेना कितना आसान है? आ गया तो बेहतर, नहीं तो इस आर्टिकल को दोबारा से पढ़िए.