The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड मैच को बीच में रोक, अंपायर्स क्या सही कराने लगे?

पाकिस्तान फिर से ट्रोल हुआ.

post-main-image
पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड मैच के दौरान 30 यार्ड सर्कल सही कराते दिख अंपायर्स (स्क्रीनग्रैब)

पाकिस्तान वाले भी ना, क्रिकेट के मैदान पर अक्सर बेइज्जती कराते ही रहते हैं. इसबार उन्होंने ये करने का नया तरीका खोजा है. शनिवार, 29 अप्रैल को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया. और इस मैच को बीच में रोक, अंपायर्स को 30 यार्ड की सर्कल सही करानी पड़ी.

मतलब सोचिए, इंटरनेशनल मैच में 30 यार्ड की सर्कल भी सही से नहीं लग पा रही है इनसे. वाकया रावलपिंडी स्टेडियम का है. जहां पहले ही ओवर के बाद अंपायर्स ने ना सिर्फ मैच रोका. बल्कि ग्राउंड स्टाफ को बोल-बोलकर 30 यार्ड की सर्कल सही कराई.

हिंदुस्तान टाइम्स ने जियो न्यूज़ के हवाले से लिखा है कि गलत 30 यार्ड सर्कल के साथ पहला ओवर फेंका गया. और इसके बाद पिच बदली गई. बाद में अंपायर अलीम दार कदमों द्वारा दूरी मापकर इसे सही कराते देखे गए. इसके चलते मैच को पूरे छह मिनट के लिए रोकना पड़ा. और ट्विटर पर जो लानत-मलानत हुई वो अलग.

एक यूजर ने ट्वीट किया,

'बेइज्जती के बिना गया हर दिन पाकिस्तान के लिए व्यर्थ है. 30 यार्ड सर्कल की नाप गलत थी और ये मैच शुरू होने के बाद एडजस्ट की गई. पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट के स्टैंडर्ड का बुरा हाल है.'

एक दूसरे यूजर ने लिखा,

'पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच में 30 यार्ड सर्कल को गलत नापा और चलते मैच में सुधारे जाते हुए देख रहा हूं.'

एक यूजर ने तो पाकिस्तान के एशिया कप होस्ट करने के दावे पर ही सवाल उठा दिए. उन्होंने कहा,

'30 यार्ड की सर्कल तो सही से लगा नहीं सकते और एशिया कप होस्ट करना चाहते हैं.'

एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भी अपनी टीम के मजे ले लिए. उन्होंने ट्वीट किया,

'उन्होंने सच में मैच के दौरान 30 यार्ड सर्कल बदल दी. यह हास्यास्पद था.'

एक अन्य पाकिस्तानी पत्रकार ने ट्वीट किया,

'आप ये अक्सर नहीं देखेंगे. गेम रोकना पड़ा, क्योंकि अंपायर्स ने देखा कि 30 यार्ड सर्कल के मार्कर सही से नहीं रखे गए हैं.'

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया. और न्यूज़ीलैंड ने इसका पूरा फायदा उठाया. उन्होंने 50 ओवर्स में पांच विकेट खोकर 336 रन बना डाले. चैड बोव्स ने 51, डैरिल मिचल ने 129 और कप्तान टॉम लेथम ने सिर्फ़ 85 गेंदों पर 98 रन बनाए.

पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ़ ने 10 ओवर में 78 रन देकर चार विकेट लिए. जबकि नसीम शाह को एक विकेट मिला.

वीडियो: एम एस धोनी ने RR vs CSK के बाद क्या कहा?