The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पाकिस्तानी पेसर ने किया ऐसा ट्वीट, अंग्रेजी पढ़ कन्फ्यूज हुए लोग!

बाद में खुद देनी पड़ी सफाई.

post-main-image
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो - PTI)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम. इस टीम के बॉलिंग कोच शॉन टैट का कॉट्रेक्ट खत्म हो गया है. और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसको रिन्यू नहीं किया. जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को टाटा बाय-बाय कह दिया. और इस बीच खिलाड़ियों ने भी ट्विटर के जरिए शॉन टैट को अलविदा कहा.

ऐसे प्लेयर्स में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहनवाज़ दहानी भी रहे. शाहनवाज़ ने शॉन टैट के साथ की फोटो साझा करते हुए एक कैप्शन लिखा. लेकिन जनता ने उस कैप्शन का अलग ही मतलब निकाल लिया है. और इसके बाद शाहनवाज़ ट्रोल हो गए. दरअसल, ट्विटर पर शाहनवाज़ ने टूटा हुआ दिल और रोती हुआ इमोजी लगाकर लिखा,

‘वो दोस्त जो चेहरे पर हंसी लाता था, बीती रात आंसुओं के साथ चला गया.’

ये ट्वीट देख जनता ने कॉमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूज़र ने लिखा,

‘जानकर दुख हुआ, ये कब हुआ?’

अन्य यूज़र ने ट्वीट किया, 

‘पूरी बात लिखा करो भाई, मैं समझा टैट भाई रेस्ट इन पीस हो गए.’

एक और यूज़र ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 

‘मुझे लगा वो अब नहीं रहे, अजीब आदमी हो यार.’

इनके साथ एक यूज़र ने शॉन टैट के लिए लिखा,

‘अबे मैं समझा शॉन टेट कही मर तो नहीं गए.’

एक और यूज़र ने शाहनवाज़ को सलाह दी और लिखा,

‘भाई तू इंग्लिश सीख ले, या लिख मत.’ 

एक और यूज़र ने जवाब में लिखा,

‘रिलैक्स बॉय्ज, अभी जिंदा है.’

एक यूज़र ने तो शाहनवाज़ को इंग्लिश ना इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए लिखा,

‘भाई इंग्लिश मत यूज़ करो. लगभग डरा दिया था.’

# शाहनवाज़ का जवाब!

लोगों को हुई इस गलतफ़हमी को देख शाहनवाज़ ने फिर ट्वीट किया. इस बार अपने ट्वीट को ही रिट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा,

‘अरे भाई पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात कर रहा हूं.’

बताते चलें, शॉन टैट की कोचिंग में पाकिस्तानी बोलर्स की खूब आलोचना हुई है. हाल में टीम ने घर पर लगभग सारी टेस्ट सीरीज़ गंवाई है. और शायद इसी के चलते PCB ने टैट का कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया.