The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'भाई जल्दी ठीक होकर...'- ऋषभ पंत के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने मांगी दुआ

देहरादून में चल रहा है पंत का इलाज.

post-main-image
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पंत के लिेए कर रहे दुआ (Twitter/therealPCB)

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का शुक्रवार, 30 दिसंबर को भयानक एक्सिडेंट हो गया. वो दिल्ली से अपने घर जा रहे थे, इस दौरान रुड़की में उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसके बाद उसमें आग लग गई और पंत को शीशा तोड़कर बाहर आना पड़ा. फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

इस दुर्घटना के बाद कई दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. जिसमें शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज और शोएब अख्तर जैसे क्रिकेटर शामिल हैं. शोएब मलिक ने ट्वीट कर लिखा,

‘अभी-अभी ऋषभ पंत के एक्सिडेंट के बारे में पता चला. आपके लिए ढेर सारी दुआएं. आपके जल्दी स्वस्थ होने की कामना. भाई जल्दी ठीक हो जाओ.’

वहीं दिग्गज फास्ट बोलर शोएब अख्तर ने भी पंत के जल्दी ठीक होने की कामना की है. उन्होंने ट्वीट किया,

‘मेरी दुआएं ऋषभ पंत के साथ हैं. जिनका देहरादून में भयानक एक्सिडेंट हो गया. मुझे आशा है कि वह इससे मानसिक और शारीरिक रूप से जल्द ही ठीक हो जाएंगे. ढेर सारा प्यार.’

फास्ट बोलर हसन अली ने भी पंत के जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने ट्वीट किया,

‘आशा करता हूं कि कुछ गंभीर नहीं है. मैं आपके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. इंशाअल्लाह आप ठीक होकर जल्द ही मैदान पर वापसी करें.’

वहीं पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने भी पंत की सलामती की दुआ की है. उन्होंने ट्वीट किया,

‘ऋषभ पंत के जल्दी से ठीक होने के लिए दुआएं कर रहे हैं.’

जबकि पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी पंत के जल्दी ठीक होने के लिए भगवान से प्रार्थना की. उन्होंने ट्वीट किया,

‘ऋषभ पंत पर माता रानी कृपा करें. आशा करता हूं कि उनके साथ सब ठीक रहे.’

इसके अलावा फास्ट बोलर शाहीन अफरीदी ने भी ट्वीट कर ऋषभ पंत के लिए दुआ की. उन्होंने लिखा,

‘ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहा हूं.’

बता दें कि डॉक्टर्स के मुताबिक पंत की हालत स्थिर है. वहीं BCCI ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी कर बताया कि पंत को माथे पर दो जगह कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट टियर हुआ है और उनकी दाहिनी कोहनी, एड़ी, पैर की उंगली और पीठ में भी चोट आई है. पंत का MRI स्कैन किया जाएगा और इससे ये पता चलेगा कि उनकी चोटें कितनी गहरी हैं.

वीडियो: आश्विन ने बताया क्यों ऋषभ पंत तौलिया लपेटकर लेट गए?