The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पीवी सिंधु ने लिया 2014 का बदला, कॉमनवेल्थ गेम्स से आया एक और गोल्ड

ब्रॉन्ज़ और सिल्वर के बाद अब सिंधु के नाम हुआ गोल्ड.

post-main-image
कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु (Courtesy: AP)

पीवी सिंधु (PV Sindhu). इंडिया की स्टार बैडमिंटन प्लेयर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG2022) के विमेन सिंगल्स (Women's Singles) में गोल्ड (Gold) मेडल जीत लिया है. सिंधु ने फाइनल में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स विमेंस सिंगल्स में ये सिंधु का पहला गोल्ड मेडल है. सिंधु ने 2014 में ब्रॉन्ज़ और 2018 में सिल्वर मेडल जीता था.

2018 में फाइनल में सिंधु को भारत की साइना नेहवाल ने हराया था. वहीं 2014 में सिंधु को मिशेल ली ने सेमीफाइनल में 22-20, 22-20 से हराया था. 2018 मिक्स्ड टीम इवेंट में इंडियन टीम ने गोल्ड जीता था. सिंधु भी इस टीम का हिस्सा थी.

अब आपको बता देते हैं कि फाइनल में क्या हुआ. सिंधु ने शुरू से ही मैच में दबाव बनाए रखा. विमेंस सिंगल्स में मेडल जीतने के सफर में अब तक उन्होंने सिर्फ एक सेट गंवाया था. सिंधु फाइनल में ये दोहराने के मूड में नहीं थी. पहले सेट में सिंधु ने ली के सर्व से 11 पॉइंट जीते. दूसरे सेट में सिंधु ने अपना सर्विस गेम सुधारा और 12 पॉइंट बटोरे. ली ने यहां अच्छी कोशिश की, पर अहम मोमेंट्स पर सिंधु ने अच्छे शॉट्स खेल मैच जीत लिया.

सिंधु का मिशेल ली के खिलाफ़ रिकॉर्ड पहले से कमाल का है. फाइनल के बाद ये और बेहतर हो गया. सिंधु अब 11 मुकाबलों में ली को नौ बार हरा चुकी हैं. 2022 में सिंधु ने ली के खिलाफ़ तीनों मुकाबले जीते हैं. ये कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया का 19वां गोल्ड मेडल है. इंडिया ने अब तक कुल 56 मेडल जीते हैं.

इससे पहले राउंड ऑफ-32 में सिंधु के सामने मालदीव की अब्दुल रज्जाक थी. सिंधु ने अपना क्लास दिखाते हुए ये मैच 21-4, 21-11 से जीता. राउंड ऑफ-16 में हुसिना कोबुगाबे का भी वही हाल हुआ. सिंधु ने ये मैच 21-10, 21-9 से जीता. मलेशिया की जिन वेई गोह ने सिंधु के सामने सबसे बड़ा चैलेंज रखा. सिंधु ने इस मैच में पहला सेट गंवाया. 21-19 से पहला सेट हारने के बाद ओलंपिक चैंपियन सिंधु ने कमाल की वापसी की. सिंधु ने बाकी दोनों सेट्स 21-14, 21-18 से जीते.

इसके बाद का सफर और मुश्किल होना चाहिए था, पर सिंधु ने अपना ए गेम दिखाया और सेमीफाइनल में सिंगापुर की जिया मिन येओ को 21-19, 21-17 से हराया. पहले सेट में कई बार लगा कि सिंधु ये मैच गंवा देंगी, पर उन्होंने हर बार अच्छी वापसी करते हुए पहले सेट को अपनी झोली में डाल दिया. दूसरे सेट में उन्होंने अपनी लंबाई का पूरा फायदा उठाया और मिन येओ को थका दिया.

CWG 2022: मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीत इतिहास रच दिया