The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

राहुल त्रिपाठी की धमाकेदार बैटिंग पर लट्टू हुआ सोशल मीडिया!

'इंटेंट मशीन राहुल'

post-main-image
राहुल त्रिपाठी (Courtesy: Twitter)

राहुल त्रिपाठी. टीम के लिए खेलने वाला प्लेयर. चार पर हों या 40 पर, हर बॉल एक ही चीज़ सोच कर खेलते हैं- बाउंड्री के पार पहुंचाना है. ऐसा ही कुछ भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक T20I मैच में भी देखने को मिला.

ये लड़का जब मारना शुरू करता है, तो क्या शॉर्ट और क्या फुल, क्या लेग स्टंप और क्या ऑफ. क्या 150 kmph की स्पीड और क्या टॉप स्पिन. स्लॉट में दिखा, तो धर देगा. आज के T20 दौर में ऐसी ही बैटिंग चाहिए. ऐसा ही इंटेंट चाहिए.

आखिरी T20I मैच में राहुल ने एक बार फिर दिखाया, कि टीम इंडिया को उनकी बहुत जरूरत है. कम से कम इस फॉर्मेट में तो बिल्कुल. 22 बॉल, 44 रन. चार चौके, तीन छक्के. त्रिपाठी भारत की उस ख़ास ब्रीड से आते हैं, जो बिना प्रेशर के बैटिंग करना और शॉट्स खेलना जानती है. इस लिस्ट में उनके साथ सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन को रखा जा सकता है.

ऐसी आतिशी पारी, और इसपर हल्ला ना हो... ऐसा हो नहीं सकता. राहुल की इस पारी पर फ़ैन्स उमड़ पड़े और ट्विटर पर दनादन ट्वीट्स डालने लगे. एक ने लिखा,

‘राहुल त्रिपाठी को भारत की T20I टीम का परमानेंट मेंबर बना देना चाहिए, जब तक वो रिटायर नहीं होते. वो जानते हैं कि इस फॉर्मेट को कैसे सबसे मज़ेदार और प्रभावी तरीके से खेलना है. उनपर गर्व है.’

एक और यूज़र ने लिखा,

‘राहुल त्रिपाठी, आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आपने ठीक वैसी पारी खेली है, जैसी कोई भी T20/T20I पारी होनी चाहिए.’

एक यूज़र ने एक मज़ेदार मीम शेयर किया. उन्होंने लिखा,

‘राहुल त्रिपाठी जब भी वाइट बॉल देखते हैं - इसे देखता हूं तो मेरा खून खौल उठता है.’

उदित नाम के यूज़र ने भी मज़े लिए. उन्होंने लिखा,

‘जो लोग कह रहे थे कि राहुल नाम है तो गुजरात में नहीं चलेगा, उन्हें करारा जवाब मिला है. राहुल त्रिपाठी ने राजकोट और अहमदाबाद, दोनों में मौज कर दी.’

एक और यूज़र ने लिखा,

‘राहुल त्रिपाठी लंबे समय तक टीम के साथ रहेंगे. टीम इंडिया लंबे समय तक T20I नही खेलने वाली है, पर सूर्या और त्रिपाठी को एक साथ बैटिंग करते देखने के लिए उत्सुक हूं.’

आकाश नाम के यूज़र ने लिखा,

टराहुल त्रिपाठी की शानदार बैटिंग. अपने पचासे के लिए धीमा नहीं खेला. ये एक अच्छा साइन है. उनको देखकर दो बातें ध्यान में आती है - यूटिलिटी प्लेयर और इंटेंट मशीन.'

बताते चलें, राहुल के पार्टनर और ओपनर शुभमन गिल ने इस मैच में सेंचुरी जड़ी. भारत ने अपने 20 ओवर्स में 234 रन बनाए.

वीडियो: Ind vs Pak हुआ तो पाकिस्तान भारत को हरा देगा?