सीजन में 800 रन बनाने वाला बंदा इंडियन टीम में क्यों नहीं है?

08:11 PM Jun 13, 2022 | निहारिका यादव
Advertisement

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) ने युवा खिलाड़ी सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह का प्रदर्शन सरफराज़ ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy)  में किया है उसे देखते हुए उन्हें इंडियन टीम में जगह जरूर मिलनी चाहिए.

Advertisement

दरअसल, रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई के बल्लेबाज सरफराज़ खान ने थोक में रन बनाए हैं. हाल ही में खत्म हुए क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ 153 रन की पारी खेली. इस मैच में मुंबई ने 725 रन से जीत दर्ज की. सरफराज ने अपनी इस पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए.

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन सरफराज़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अपनी पांच पारियों में सरफराज़ ने 140.80 की औसत से 704 रन बनाए हैं.  इस दौरान उन्होंने तीन बार शतक लगाया है, और उनका हाईएस्ट स्कोर 275 रन का रहा है.

सरफराज़ की इस शानदार फॉर्म को देखते हुए वेंगसरकर ने उनको भारतीय टीम में शामिल करने की अपील की है. वेंगसरकर ने खलीज टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा,

‘उसे यकीनन टीम इंडिया में होना चाहिए, जो प्लेयर लगातार हर सीजन में रन बना रहा है उसे तो मौका मिलना ही चाहिए. और यदि सेलेक्टर्स अभी भी सहमत नहीं हैं, तो यकीनन मैं हैरान हूं. अब उसे इंडियन टीम में मौका मिलने के लिए क्या करना होगा?  जो मुंबई के लिए रणजी में हर साल 800 से ज्यादा रन बना रहा है.’

उन्होंने सरफराज़ की फिटनेस पर भी बात की और आगे कहा,

'जब वह 12 साल का था तबसे मैं उसे देख रहा हूं, वह स्ट्रीट-स्मार्ट क्रिकेटर है, वह हमेशा सफल होने के लिए खेलता है और रन का भूखा रहा है. वह फिट है और सबसे बड़ी बात ये है कि वह बड़ी पारी खेल सकता है. वह एक ऐसा बंदा है जो खुद में सुधार करता रहता है, जो लगातार अपने गेम में सुधार करता है. और स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी कर सकता है. इस तरह के बल्लेबाज की जरूरत इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत अहम है, जो क्रीज पर उतरे तो स्कोरबोर्ड को लगातार बढ़ाते रहे.' 

रणजी ट्रॉफी से पहले सरफराज़ खान IPL-2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. वहां पर उन्हें खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले. IPL2022 में सरफराज़ खान ने छह मैच में सिर्फ 91 रन ही बनाए.


Umran Malik Bowling T20 World Cup से लौटते ही सब्जी की दुकान पर क्यों बैठ गए?


 

Advertisement
Next