The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

क्या इस टीम में विश्वकप जीतने वाली बात है? रवि शास्त्री ने खुलकर बताया

रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी को लेकर बड़ी बात कही.

post-main-image
भारतीय क्रिकेट टीम (AP)

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. हालांकि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.

टीम इंडिया का पिछले T20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, ऐसे में टीम की कोशिश इस साल खिताब को अपने नाम करने की होगी. अब टूर्नामेंट के ठीक पहले अपने प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम की तैयारियों पर असर पड़ना तय है. लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री के मुताबिक इंडियन टीम के पास विश्व कप जीतने का माद्दा है.

#Shastri ने इंडियन टीम पर जताया भरोसा

पूर्व गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के साथ मिलकर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री कोचिंग बियॉन्ड क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत कर रहे हैं. जिसके उद्घाटन समारोह में उन्होंने हिस्सा लिया. शास्त्री के मुताबिक बुमराह और जडेजा के टीम में नहीं होने के बावजूद भारत के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका है. इसके लिए टीम को अच्छी शुरुआत करनी होगी. उन्होंने कहा,

‘मुझे लगता है हमारे पास एक बेहतरीन टीम है, जिसके पास पर्याप्त ताकत है. मैं हमेशा मानता आया हूं कि अगर आप सेमीफ़ाइनल तक पहुंचते हैं, उसके बाद कोई भी टीम टूर्नामेंट जीत सकती है. टीम का पहला टारगेट होगा कि अच्छी शुरुआत की जाए और सेमीफ़ाइनल तक पहुंचा जाए. फिर आपके पास पर्याप्त ताक़त है, जिससे संभवतः वर्ल्ड कप जीता जा सकता है.’

इस बातचीत में रवि शास्त्री ने बुमराह और जडेजा की चोट को लेकर कहा कि इन दोनों के ना रहने पर टीम इंडिया के पास नया चैम्पियन तराशने का मौक़ा है. उन्होंने कहा,

‘जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है.  इतना ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है, तो लोग चोटिल होंगे ही. चोट को लेकर आप कुछ नहीं कर सकते. बुमराह और जडेजा के ना होने से टीम को नुकसान होता है. लेकिन इस दौरान टीम के पास एक नया चैम्पियन तराशने का मौक़ा है.'

#Shastri ने की Shami की तारीफ

जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर जिन खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं. उनमें मोहम्मद शमी भी शामिल हैं. उनको लेकर शास्त्री ने कहा, 

‘ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में उनका अनुभव ही उनकी ताक़त है. पिछले छह साल में भारत कई मौक़ों पर वहां गया है और शमी उन सभी दौरों का एक अभिन्न अंग रहे हैं. इसलिए ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका यह अनुभव मायने रखता है.’

पिछले साल टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. टीम को ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. वहीं एशिया कप में भी टीम का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. टीम इंडिया साल 2007 के बाद वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई है. ऐसे में टीम की कोशिश इस साल विश्व कप का खिताब जीतने की रहेगी.

टीम इंडिया की इस हार पर भी क्यों खुश हैं कप्तान शिखर धवन?