RCB ने मैदान के बाहर क्या गज़ब रिकॉर्ड बना दिया?

03:07 AM May 23, 2022 | पुनीत त्रिपाठी
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने प्लेऑफ सीट के साथ एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. फाफ डु प्लेसी की अगुवाई में इस टीम ने लगातार तीसरी बार प्लेऑफ स्पॉट अपने नाम किया है. और इसके साथ ही RCB फै़न्स ने टीम को एक और टेबल के टॉप-3 में पहुंचा दिया है. ये टेबल है सोशल मीडिया एंगेजमेंट की. अप्रैल 2022 में RCB दुनिया की दूसरी सबसे चर्चित स्पोर्ट्स टीम थी.

Advertisement

हैरान करने वाली बात ये है कि इस टीम ने फुटबॉल और बास्केटबॉल टीम्स को भी पीछे छोड़ दिया है. डिपोर्ट्स एंड फाइनान्जास नामक एक स्पैनिश कंपनी ने बताया है कि अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा सोशल मीडिया एंगेजमेंट की लिस्ट में स्पेन का फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड नंबर 1 पर रहा.

रियल मैड्रिड ने इस साल स्पेन की नेशनल फुटबॉल लीग, ला लीगा जीत ली है. और अब टीम यूरोपियन क्लब कंपटिशन चैंपियंस लीग के फाइनल में लिवरपूल के सामने खड़ी है. इस टीम के फै़न्स ने अप्रैल 2022 में 321 मिलियन बार अपनी टीम पर चर्चा की है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है.

RCB ने एक उतार-चढ़ाव भरे सीजन के बाद आखिरकार प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर बैंगलोर की जगह पक्की की. इसके बाद फै़न्स ने सोशल मीडिया पर खूब जश्न मनाया. RCB फै़न्स ने अप्रैल 2022 में कुल 190 मिलियन इंटरैक्शन कर अपनी टीम को इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया.

आसान शब्दों में बताएं तो सोशल मीडिया एंगेजमेंट के हिसाब से RCB दुनिया की सबसे पसंदीदा क्रिकेट टीम है. इस लिस्ट में नंबर तीन पर FC बार्सिलोना है. बार्सिलोना भी एक स्पैनिश फुटबॉल क्लब है.

दिल्ली को हराने के बाद मुंबई इंडियंस ने ना सिर्फ RCB का प्लेऑफ तक का रास्ता सुनिश्चित किया, बल्कि अपने नाम एक और अचीवमेंट भी कर ली. अप्रैल 2022 के महीने में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा लाइक्स, डिसलाइक्स, कमेंट्स और व्यूज की लिस्ट में मुंबई इंडियंस टॉप पर है. मुंबई इंडियंस के फै़न्स ने कुल 66.1 मिलियन बार यूट्यूब पर अपनी छाप छोड़ी. मुंबई इंडियंस के लिए ये सीजन काफी निराशाजनक था. पहले आठ मैच हारने के बाद MI प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी.

मुंबई के साथ इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी अपनी जगह बनाई है. RCB फै़न्स ने 39 मिलियन बार यूट्यूब पर अपनी टीम से जुड़े कंटेंट को लाइक, डिसलाइक या उस पर कमेंट किया. दिल्ली कैपिटल्स के फै़न्स ने अपनी टीम को इस लिस्ट पर तीसरे पोजीशन पर पहुंचा दिया. दिल्ली फै़न्स ने 27.3 मिलियन इंप्रेशन्स रजिस्टर किए. इस लिस्ट में दूसरे और पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब्स लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी हैं.

Advertisement
Next