The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ IPL 2023 में उतरेंगे?

पूरी तरह फिट ना होकर भी डगआउट में रहेंगे पंत?

post-main-image
ऋषभ पंत. फोटो: File Photo

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत गंभीर एक्सिडेंट के बाद IPL 2023 से लगभग बाहर हो गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ बयान आया है कि उन्होंने एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की तलाश शुरू कर दी है. हालांकि इसके बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के कोच और दिग्गज ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग चाहते हैं कि ऋषभ पंत उनके साथ IPL के दौरान कैम्प में मौजूद रहें.

ICC रीव्यू से बात करते हुए रिकी पॉन्टिंग ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद से ही वो लगातार पंत के संपर्क में हैं. उन्होंने इस बातचीत में कहा,

'मैं उस लड़के को प्यार करता हूं. मैंने कुछ दिन पहले ही उसे ये फोन पर भी बताया. ये वक्त किसी के लिए भी बहुत डराने वाला है. इस वक्त उसे अकेले छोड़ देना चाहिए. वो सच में ऐसा युवा खिलाड़ी है जिसे सब पसंद करते हैं, आज जहां उसके कदमों में है. इसलिए इस वक्त हम सब सिर्फ यही दुआ कर सकते हैं कि वो जल्द से जल्द मैदान पर वापसी करे.'

रिकी पॉन्टिंग यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे पंत की तारीफ में कहा,

'ये बिल्कुल सिम्पल है, आप ऐसे खिलाड़ी को रिप्लेस नहीं कर सकते. क्योंकि ऐसे खिलाड़ी किसी पेड़ पर नहीं उगते. लेकिन हमें विकल्प देखना होगा, हम एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ को खोज रहे हैं.'

'डग-आउट में रहें पंत'

दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही पंत का विकल्प तलाश रही है. लेकिन फिर भी रिकी पॉन्टिंग चाहते हैं कि ऋषभ पंत IPL के दौरान डग-आउट में दिल्ली टीम के साथ रहें. पॉन्टिंग ने कहा,

'अगर वो खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं होता है, तो भी मैं चाहूंगा कि वो IPL के दौरान मेरे आसपास ही रहे. वो ग्रुप में एक पारंपरिक कप्तान है, उसका व्यवहार, स्माइल, हंसी-ठिठोली, हम सभी लोग इसे बहुत पसंद करते हैं. अगर वो तब तक सच में ट्रेवल कर पाएं तो मैं चाहूंगा कि वो डग-आउट में मेरे आस पास रहें. मैं मार्च के बीच में आकर दिल्ली के कैम्प की शुरुआत करूंगा, ऐसे में हम देखेंगे. अगर संभव हो पाया तो मैं उन्हें पूरे टूर्नामेंट में अपने साथ रखना चाहूंगा.'

ऋषभ पंत 2016 से IPL में खेल रहे हैं. उन्हें पहले सीज़न ही दिल्ली की टीम ने अपने साथ जोड़ा था. तब से ऋषभ पंत दिल्ली की टीम का अहम हिस्सा हैं. IPL में खेलते हुए ऋषभ पंत ने 98 मुकाबलों में 2838 रन बनाए हैं. जिनमें उनका स्ट्राइक रेट 147 से ज़्यादा का रहा है.

वीडियो: WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बच्चों ने क्या कहा?