T20 World Cup से पहले पूरी टीम....ऋषभ पंत का बयान सुन हैरत में पड़ जाएंगे फ़ैन्स

01:05 PM Aug 18, 2022 | रविराज भारद्वाज
Advertisement

भारतीय टीम इन दिनों जोर-शोर से एशिया कपकी तैयारियों में लगी हुई है. इस साल होने वाले T20I विश्व कप से पहले इस टूर्नामेंट को काफी अहम माना जा रहा है. टीम इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देख रही है. और इस बीच टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी को चौंका दिया.

Advertisement

T20I वर्ल्ड कप इस साल 22 अक्टूबर से शुरू होगा. ऐसे में टीम की कोशिश पिछली बार के प्रदर्शन को भुलाकर इस बार खिताब अपने नाम करने की होगी. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के मुताबिक टीम आगामी ICC T20 विश्व कप की तैयारी को लेकर ‘थोड़ी नर्वस’ है.

#T20 World Cup से पहले नर्वस है पूरी टीम

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ के मुताबिक टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप के दौरान अपना 100% देने और खिताब जीतने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा,

‘अब, जबकि T20I वर्ल्ड नजदीक आ चुका है, ऐसे में पूरी टीम थोड़ी नर्वस है. लेकिन हम एक टीम के रूप में अपना 100% देने और प्रोसेस पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करते हैं. हम केवल यही कर सकते हैं. उम्मीद है इस बार फाइनल में पहुंचेंगे और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया में हमें फ़ैन्स का सपोर्ट मिलता है. इससे ऐसा लगता है कि हम इस टूर्नामेंट को जीत सकते हैं.’

# पंत को पसंद है ऑस्ट्रेलिया

पंत ने ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में पंत इस बार भी वहां धमाकेदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. T20I वर्ल्ड कप में भारत 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस ऐतिहासिक मैदान पर खेलने को लेकर पंत ने कहा,

‘मुझे लगता है कि MCG में खेलना हमेशा अद्भुत होता है, क्योंकि यह दुनिया भर के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है. खासकर यहां इंडियन फ़ैन्स से हमें खासा सपोर्ट मिलता है.’

टीम इंडिया पिछले साल हुए T20I वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इतना ही नहीं, इसी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना भी करना पड़ा था. साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफीजीतने के बाद से टीम इंडिया कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है. ऐसे में टीम की कोशिश हर हाल में इस टूर्नामेंट में अपना बेस्ट देने की होगी.


AIFF पर लगे FIFA बैन पर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट ने क्या सफाई दी?

Advertisement
Next