The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सूर्या की तारीफ के बीच रोहित ने क्यों वाहवाही लूट ली?

रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन बनाए थे.

post-main-image
रोहित शर्मा (Courtesy: AP)

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ़ पहला रन लेते ही रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा T20I क्रिकेट के इतिहास में 3500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान (IndvsPak) के खिलाफ़ मैच में 12 रन बनाकर रोहित ने मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को पीछे छोड़ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए था. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने गप्टिल के 3497 रन के आंकड़े को पार कर लिया था. अब वो 3500 के माइलस्टोन तक भी पहुंच गए हैं.

हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ़ रोहित शर्मा ने 12 बॉल पर 21 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने दो छक्के भी जड़ें. लेकिन असली कमाल तो पहला रन लेते ही हो गया था. 12 गेंदों पर 21 रन की पारी के बाद रोहित को हॉन्ग-कॉन्ग के गेंदबाज़ आयुष शुक्ला ने आउट किया.

रोहित के कुल मुकाबलों की बात करें तो उन्होंने 134 मैच में 126 पारियां खेलकर 3520 रन बनाए हैं. रोहित ने ये रन 32 की औसत और 140 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

#Top scorers in T20I cricket

रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में मार्टिन गप्टिल का नाम है. गप्टिल ने 117 पारियों में 3497 रन बनाए हैं. T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गप्टिल का औसत 31.79 का रहा है और उन्होंने 135.8 की स्ट्राइक रेट से रन्स बनाए हैं. इसके बाद इस लिस्ट पर इंडिया के स्टार बैट्समैन विराट कोहली हैं. विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 101 मैच खेले हैं. जिसमें खेली 93 पारियों में विराट ने 3402 रन बनाए हैं. विराट का औसत 50 का रहा है और उन्होंने 137.17 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

#IndvsHK

अगर एशिया कप के भारत और हॉन्ग-कॉन्ग के मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने इस मैच को 40 रन से जीत लिया. इस मैच में हॉन्ग-कॉन्ग के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया. भारत के लिए राहुल-रोहित की जोड़ी बैटिंग करने उतरी. रोहित ने धीमी शुरुआत की, वो अच्छी टाइमिंग भी नहीं कर पा रहे थे. वो 21 रन बनाकर लौट गए. उनके विकेट के बाद केएल राहुल के साथ विराट क्रीज़ पर टिके रहे. लेकिन इन दोनों के बीच भी धीमी साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज़ों ने दूसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़े. इसके बाद राहुल बेहद धीमी पारी खेल 39 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि बाद में सूर्यकुमार यादव ने एक तूफानी पारी खेल टीम इंडिया को 192 रन तक पहुंचाया. सूर्या ने 26 गेंदों में 68 रन की पारी खेली. 

दूसरी छोर पर खड़े विराट के बल्ले से वो अर्धशतक आया. जिसका फैन्स बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. विराट ने 44 गेंदों में 59 रन बनाए. 

इस स्कोर के जवाब में हॉन्ग-कॉन्ग की टीम 152 रन ही बना सकी. बाबर हयात ने 35 गेंदों में 41 रन की लाजवाब पारी खेली. उनके अलावा किंचित शाह ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए. आखिर में ज़ीशान अली ने 17 गेंदों में 26 रन बनाए लेकिन ये उनकी जीत के लिए काफी नहीं था. 

गेंदबाज़ी में भारत के लिए भुवी, अर्शदीप, जडेजा और आवेश खान ने एक-एक विकेट चटकाया. लेकिन अर्शदीप और आवेश बेहद महंदे साबित हुए. 

विराट कोहली, रोहित शर्मा और के एल राहुल यही तीन टीम इंडिया को T20 विश्व कप हरवाएंगे!