The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

रोहित शर्मा ने पहले T20 में की धोनी-विराट की बराबरी!

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले T20I मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

post-main-image
रोहित शर्मा. फोटो: AP

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले T20I मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा भारत के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं. जिन्होंने T20I में 1000 रन्स पूरे किए हैं. उनसे पहले महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने भारत के लिए इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में 1000 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला T20 साउथैम्पटन के रोज़ बाउल में खेला.  

इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले T20 में उतरने से पहले भारतीय टीम के कप्तान को इस रिकॉर्ड को छूने के लिए 13  रन की ज़रूरत थी. टॉस हुआ और रोहित ने टॉस जीतते ही पहले बैटिंग चुन ली. उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में लगातार दो चौके लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.

इस पारी में 1000 रन पूरे करते रोहित शर्मा T20I में 1000 रन पूरे करने वाले 10वें कप्तान बन गए हैं.

कप्तानी वाली सबसे अधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में Aaron Finch अब भी टॉप पर बरकरार हैं. फिंच ने T20I में 65 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 33.40 की औसत और 140.58 के स्ट्राइक रेट से 1971 रन बनाए हैं. फिंच के नाम 12 अर्धशतक और एक शतक भी है.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने टीम के लिए बढ़िया शुरुआत की. उन्होंने 14 गेंदों में पांच चौकों के साथ 24 रन बनाए. इसके बाद मोईन अली ने तीसरे ओवर में रोहित का विकेट झटक लिया.

मोईन अली की गेंद ने रोहित के बल्ले का किनारा लिया और विकेट के पीछे खड़े जोस बटलर ने उन्हें लपककर वापस लौटा दिया. रोहित शर्मा  ने भारत के लिए 29 मुकाबलों में 37.44 की औसत से 1011 रन बनाए हैं. जिसमें उनके दो शतक भी हैं.

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ आया है. किवी टीम के खिलाफ़ उन्होंने सात मुकाबलों में 51.33 की औसत से 208 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 60 रन है. उन्होंने श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ़ भी 200 से अधिक रन बनाए हैं. 

रोहित शर्मा की बैटिंग से नाराज़ हुए कपिल देव!