वनडे में क्यों नहीं बना पा रहे डबल सेंचुरी? रोहित ने खुद ही बता दी असली वजह

01:10 PM Aug 30, 2023 | रविराज भारद्वाज
Advertisement

30 अगस्त से एशिया कप 2023 (Asia cup 2023) की शुरुआत हो रही है. जहां इंडियन टीम 2 सितंबर को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) की फॉर्म फैन्स के लिए चिंता का सबब बनी हुई है. वनडे फॉर्मेट में रोहित पिछले कुछ समय से बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहे हैं. अब खुद इंडियन कैप्टन ने इसके पीछे का कारण बताया है.

रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 8 बार 150 या इससे ज्यादा की पारी खेल चुके हैं. हालांकि, आखिरी बार उन्होंने साल 2019 में विशाखापट्टनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ 150 रन से ज्यादा की पारी खेली थी. इसको लेकर रोहित का मानना है कि उन्होंने अब बैटिंग में ज्यादा रिस्क उठाना शुरू किया है, जिस वजह से वो बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा,

Advertisement

‘मैं पिछले कुछ समय से ज्यादा रिस्क लेना चाहता था, इसलिए मेरे शतकों की संख्या अब थोड़ी अलग है. इस दौरान मेरा वनडे में स्ट्राइक रेट बढ़ गया लेकिन औसत थोड़ा कम हो गया है. बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ मुझे यही बता रहे थे कि पिछले कुछ साल में ज्यादा रिस्क लेने के कारण मैं बड़ा स्कोर नहीं कर पाया हूं.’

रोहित ने आगे कहा कि वो कुछ नया ट्राई कर रहे थे. इस फॉर्मेट में वो ज्यादा अटैकिंग खेलने की कोशिश कर रहे हैं. जिस वजह से उनके स्ट्राइक रेट में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा,

‘दो साल पहले तक मेरा करियर स्ट्राइक रेट करीब 90 का था. लेकिन पिछले दो सालों में अगर आप मेरे स्ट्राइक रेट को देखो तो यह 105-110 के करीब रहा है. इसलिए कहीं न कहीं आपको समझौता करना पड़ता है. ऐसा संभव नहीं है कि आपका औसत 55 का हो और स्ट्राइक रेट 110 का. ज्यादा जोखिम उठाना पूरी तरह से मेरी चॉइस रही है. मेरा नेचुरल गेम अभी भी मेरे अंदर है लेकिन मैं कुछ और ट्राई करना चाहता था. और मैं इसके नतीजे से भी खुश हूं.'

रोहित ने बड़े स्कोर बनाने को लेकर कहा,

‘सभी खिलाड़ी लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहते हैं और 150 या 170 रन बनाना चाहते हैं. मैं अब भी ऐसा करना चाहता हूं. लेकिन हमेशा कुछ ऐसा करना अच्छा होता है, जो आपने पहले कभी नहीं किया हो. यह आपकी बैटिंग एबिलिटी में ही जुड़ता है. जब तक आप कुछ नया ट्राई करोगे नहीं, तब तक आप इसके बारे में जानोगे नहीं.’

रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में तीन बार दोहरा शतक लगा चुके हैं. वो ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. ऐसे में फैन्स इस साल एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में रोहित से इसी तरह की पारी की उम्मीद करेंगे.

Advertisement
Next