The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

Asia Cup 2022: रोहित शर्मा ने साफ कर दिया पाकिस्तान के खिलाफ कहां हुई गलती!

रोहित ने विराट की तारीफ़ भी की है.

post-main-image
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा (Courtesy: AP)

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के सुपर फोर मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने इंडिया (India) को हरा दिया है. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने 181 रन बनाए. पाकिस्तान ने चेज़ करते हुए एक बॉल बाकी रहते ही 182 रन बना दिए. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंडिया के लिए सर्वाधिक 60 रन बनाए. जवाब में मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए. ये एशिया कप 2022 में इंडिया की पहली हार है.

इस मैच के बाद इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने हारने की वजह साफ कर दी है. रोहित ने बताया कि टीम ने कई गलतियां कीं. रोहित ने मैच के बाद बात करते हुए कहा,

‘ये मैच हाई प्रेशर वाला होना था, ये हम जानते थे. ऐसे मैच बहुत प्रेशर डालते हैं. रिजवान और नवाज की जब पार्टनरशिप चल रही थी, तब भी हम शांत थे और ज्यादा चिंता में नहीं थे. पर वो पार्टनरशिप कुछ ज्यादा लंबी चल गई और उन्होंने शानदार बैटिंग की. ऐसे मैच में अच्छा प्लेयर्स अपना बेस्ट देते हैं. उन्होंने ऐसा पहले भी किया है. वो भी क्लास टीम हैं.’

इसी बातचीत में रोहित ने इंडियन टीम पर भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी टीम से क्या-क्या गलती हुई. रोहित ने आगे कहा,

‘हमें समझ आया कि ये पिच दूसरी पारी में थोड़ी बेहतर हो जाती है. मुझे लगता है हमारा स्कोर ठीक था. किसी भी पिच पर आप 180 रन बनाते हैं, तो वो ठीक ही होता है. हमें सीखना होगा कि हम कैसे माइंडसेट के साथ ऐसे टोटल को डिफेंड कर सकते हैं. हमें पाकिस्तान को क्रेडिट देना चाहिए. उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया.’

रोहित ने आगे विराट, ऋषभ पंत और हार्दिक पर भी बात की. रोहित ने कहा,

‘विराट कमाल की फॉर्म में हैं. हमें जरूरत थी कि जब बाकी सब आउट हो रहे थे, तब कोई लंबी पारी खेले. उन्होंने अच्छे टेंपो के साथ बैटिंग की. टीम के लिहाज़ से देखें तो विराट का रन बनाना बहुत अहम था. हार्दिक और पंत का विकेट गलत टाइम पर गिरा. हम ओपन माइंडसेट के साथ खेलना चाहते है. इस अप्रोच के साथ आपको हमेशा सफलता नहीं मिलेगी.’

#IndvsPak

अब मैच में क्या हुआ, ये जान लीजिए. इंडिया ने 181 रन बोर्ड पर टांग दिए. विराट कोहली ने 44 बॉल पर 60 रन ठोके. लेकिन किंग कोहली को किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. इंडिया ने बोलिंग में ठीक-ठाक शुरुआत की और बाबर आजम को चौथे ओवर में आउट कर दिया. इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने मोहम्मद नवाज के साथ पार्टरनशिप बनाई. इस पार्टनरशिप के बूते पाकिस्तान ने 15 ओवर में 130 रन बना लिए.

इसके बाद आसिफ अली और खुशदिल ने बचा-खुचा काम कर दिया. अर्शदीप सिंह ने आसिफ का पहली ही बॉल पर कैच ड्रॉप कर दिया, जिसका खामिजाया इंडिया को भुगतना पड़ा. आखिरी के दो ओवर्स में पाकिस्तान को 26 रन चाहिए थे, पर इस जोड़ी ने भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर में 19 रन जड़ पाकिस्तान की जीत का रास्ता साफ कर दिया.

आखिरी ओवर में अर्शदीप ने पूरी कोशिश की और आसिफ को आउट भी किया, पर सात रन नहीं डिफेंड कर पाए. सुपर फोर में इंडिया का अगला मुकाबला 6 सितंबर को श्रीलंका से होगा.

सिली पॉइंट: विराट कोहली की बैटिंग को सेलिब्रेट कर रहे हो, ज़रा इसके नुकसान तो जान लो!