The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सूर्या ने बस तीन ही गेंदें... साथी प्लेयर के बचाव में क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?

रोहित ने जड्डू और हार्दिक के विकेट्स पर भी बात की.

post-main-image
सूर्यकुमार यादव (PTI)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन मैच की वनडे सीरीज़ में 2-1 से हराया. तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम ज़ैम्पा ने चार विकेट्स चटकाए. लेकिन इस मैच में सबसे बड़ी चर्चा का विषय बने सूर्यकुमार यादव. T20I में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़ का वनडे में वक्त कुछ ख़ास नहीं चल रहा है. सूर्या इस मैच में भी गोल्डन डक पर आउट हुए, यानी पहली बॉल पर ही उन्हें पविलियन लौटना पड़ा. ये लगातार तीसरा मैच था, जब ऐसा हुआ है.

इसके बाद से फ़ैन्स खूब हो-हल्ला कर रहे हैं. कैप्टन रोहित शर्मा से भी ये सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा,

‘उन्होंने इस सीरीज़ में सिर्फ तीन बॉल्स खेली हैं यार. मुझे नहीं पता इस पर कितना ध्यान दिया जाना चाहिए. सच कहूं, तो उन्हें तीन अच्छी बॉल्स मिली. आज (यानी आखिरी वनडे मैच में) बॉल इतनी अच्छी नहीं थी. उन्हें आगे आकर खेलना चाहिए था. वो ये बात जानते हैं. वो स्पिन बहुत अच्छा खेलते हैं. हमने पिछले कुछ सालों में ऐसा देखा है.

इसलिए हमने उन्हें रोके रखा. हम उन्हें आखिरी 15-20 ओवर में वही रोल देना चाहते थे. जहां वो अपना गेम खेल पाएं. पर ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें सिर्फ तीन बॉल्स खेलने का मौका मिला. ये किसी के साथ भी हो सकता है. उनमें वो पोटेंशियल और काबिलियत है. अभी वो ऐसे दौर से गुज़र रहे हैं.’

# रोहित ने हार्दिक-जड्डू पर क्या कहा?

रोहित ने इसके बाद हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा के विकेट्स पर भी बात की. दोनों प्लेयर्स भारत को जीत की ओर लेकर जा रहे थे, पर आखिर में खराब शॉट्स खेलकर आउट हुए. रोहित ने कहा,

'आखिरी के कुछ ओवर्स देखें, तो हमें छह से ज्यादा की रेट से रन्स चाहिए थे. किसी को तो चांस लेना ही था. हम आखिर के दो ओवर्स तक इंतज़ार नहीं करना चाहते हैं. हम निडर होकर खेलने की बात अक्सर करते हैं. अगर किसी को लग रहा है कि वो बोलर्स को अटैक कर सकता है, तो हमें उसे इसकी आज़ादी देनी होगी.

ऐसे में संभव है कि वो प्लेयर विफल हो जाए, पर इसमें कोई हर्ज़ नही. आप इससे सीखते हैं. हम कुछ खराब शॉट्स की वजह से प्लेयर्स को जज नहीं करेंगे. इन प्लेयर्स में बहुत पोटेंशियल है. हम चाहते हैं कि वो जब चाहें, ऐसे शॉट्स खेलने की कोशिश करें. हम उन्हें इसके लिए सपोर्ट करते रहेंगे.'

रोहित शर्मा की अगुवाई में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारत अपने घर में वनडे सीरीज़ हारा है. इससे पहले भारतीय टीम साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया से ही घर में हारी थी. दिलचस्प ये भी है कि 2019 में वनडे वर्ल्ड कप था, और इस साल भी है. इस सीरीज़ के बाद 31 मार्च से IPL शुरू हो रहा है.

वीडियो: सूर्यकुमार यादव की फ्लॉप बैटिंग ने बड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया